Nojoto: Largest Storytelling Platform

झूम उठा मन खुशियों से जब तुमनें डाला मुझपर रंग ये

झूम उठा मन खुशियों से
जब तुमनें डाला मुझपर रंग

ये अहसास ही बहुत होता है
तुम हर पल मेरे संग रहते हो

सुख हो या दुख हो मेरे जीवन में
मुझको हर हाल में थामे रहते हो

इससे ज्यादा मैं अब और क्या कहूँ
तुम मेरे जीवन का आधार बने रहते हो !!

©Anjali Nigam
  #होलीकेरंग ....