Find the Best होलीकेरंग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
बेजुबान शायर shivkumar
// लो फागुन आई होली आया // विभिन्न बोलीया मेरे देश मे है , फागुन आई होली आया । तरंग पानी में जेसे आते हैं , गुलाबी रंग को मिलाया जाता है ।। यू पी हो या फिर गुजरात का डांग हो , सभी को भाग पिलाई जाती है । अमीर हो या फिर गरीब मजदूर हो , यहा भीगी खजूर को खिलाई जाती है ।। फर्क़ चाहे हो यहा बोली का , होलिका जैसे आग में जल गई थीं । इदे मिलाद हो या हिंदू त्यौहार हो इस देश में मनाते हैं , प्रभु ने भक्त प्रहलाद को जैसे बचाया था ।। लो फागुन आई होली आया , बोली तो भाग से बदल जाती है । राधा-कृष्णा की जोड़ी बड़ी प्यारी है बच्चे- युवा होली खेले खूब दौड़ी दौड़ी ।। जिस दिशा में ज्वाला जाएगी , उस प्रदेश में उजियारा होगा । होली मे लकड़ी मत जलाओ , पूजा पाठ से होली मनाओ ।। होली में खाओ मिठाई मेवा गुलाब जी कहे करो देश की सेवा ©Shivkumar #होली #होली #होलीकेरंग
Suchita Pandey
अपनों के संग । प्रीत पुरानी, रीत निराली प्रेम और ख़ुशीयों के संग उमंगों के रंग, मीठे मीठे गुजियों के संग । "होली की शुभकामनायें" समस्त जन को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ। सबके जीवन में अपनों का संग रहे, रंग रहे... #होलीकेरंग #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
समस्त जन को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ। सबके जीवन में अपनों का संग रहे, रंग रहे... #होलीकेरंग #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreDil Shayar badnaam
तेरे प्यार का रंग इस कदर चढ़ा है मुझ पर, कि कोई और रंग अब चढ़ता ही नहीं।।।। ©Tanu #happyholi #होली #होलीकेहमजोली #होली_की_हार्दिक_शुभकामनाएं #होलीकेरंग
Nakara
ये होली भी मन गई बिना तुम्हारे शायद अगली होली तुम रहोगे मेरे पास ... ©Nakara #होली #holi #होलीकेरंग #LO√€ #you_and_me
#होली #Holi #होलीकेरंग LO√€ #you_and_me
read moreAuthor Munesh sharma 'Nirjhara'
रंग होली के बहुत कुछ कहते हैं नीला काला पीला हरा लाल गुलाबी मन के भाव बताते हैं चढ़ता रंग तन पर और उतर भी जाता है उतार-चढ़ाव भावनाओं का हमको समझा जाता है नहीं टिकता कोई एक रंग गहरा तन पर फिर क्यूँ कोई विचार हृदय को आघात देता जाता है होली के रंग मिल-जुल कर नया रंग एक बनाते हैं ज़िंदगी भी कुछ ऐसी है जिसमें सभी रंग समाते हैं समय-समय पर जो निखर आते हैं कोई रंग गहरा जाता कोई हल्का रह जाता है हर रंग लेकिन स्पर्श तन-मन कर जाता है समस्त जन को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ। सबके जीवन में अपनों का संग रहे, रंग रहे... #होलीकेरंग #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
समस्त जन को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ। सबके जीवन में अपनों का संग रहे, रंग रहे... #होलीकेरंग #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreranjit Kumar rathour
जब जब होली आयी तू आयी यादे बनकर यही तो एक मौका होता जब तू आती कभी पुतकर और कभी संवर कर कभी रंग तो कभी गुलाल लेकर तेरी शरारतों का पुलिंदा आज भी सम्हाले रखा है हा वो बाली बात नही अगजा की रात भी नही तब कितने बहाने होते थे आज कोई सौगात भी नही कोई बात नही घर से निकलता भी नही तू भी पड़ी होगी दूर कही किसी कोने में विस्तर पर यादाश्त अच्छी थी तेरी उम्मीद कोई लम्हा होगी तुम भूली भी नही आज के दिन जब भी जहा भी रहूं तू यादे बनकर आ ही जाती हो बोल नही पाता किसी से लेकिन तुम आकर थोड़ा गुद गुदा ही जाती हो पता ही नही चलता और पलको को भींगा जाती हो आना आते रहना हर होली कुछ इसी तरह हर दफा -हरवार ©ranjit Kumar rathour होली यादों वाली #होलीकेहमजोली #होलीकेरंग
होली यादों वाली #होलीकेहमजोली #होलीकेरंग
read moreRam Kumar Baiga
होली केे इस पर्व पर लगे रंग हर गाल राष्ट्र रंग सब में रमे हर घर हो खुशहाल| ©Ram Kumar Baiga #Holi #holdmyhand #होली_की_हार्दिक_शुभकामनाएं #होलीकेरंग
Ram Kumar Baiga
पिचकारी की धार,गुलाब की बौछार,अपनो का प्यार यही है यारों होली का त्यौहार| ©Ram Kumar Baiga #Holi #holihai #होलीकेरंग #होलीकेहमजोली #होली_की_हार्दिक_शुभकामनाएं