हर तूफानी रात के बाद,आता सुखद सवेरा है। किस्मत के

हर  तूफानी रात के बाद,आता सुखद सवेरा है।
किस्मत के इस खेल में,खुशियों का बसेरा है।।
आज दुखों के बादल हैं, मन विचलित होने लगता है।
आँखें अश्क बरसाती हैं, दिल में तो दर्द घनेरा है ।।
तन्हाई के इस आलम में,खुशियों का रंग बिखेरो तुम।
हर तरफ खुशहाली देखोगे, फिर निकलेगा सुखद सवेरा है।।

©Shubham Bhardwaj
  #chaand #हर #तूफानी #रात #के #बाद #आता
play