Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज आसमान के पार किसी को देखा, विक्रम की आँखों से

आज आसमान के पार किसी को देखा, 
विक्रम की आँखों से मामा का घर बार देखा।

कौन कहता है हम उड़ नहीं सकते, 
हमने तो बाज़ लड़ाए हैं! 

कईयों के झण्डे में चाँद तो, 
चाँद पर वतन का तिरंगा फ़हरा देखा है। 

#चंद्रयान_3

©अभिषेक मिश्रा "अभि"
  #chandrayaan3, 
#सोनू_की_कलम_से , 
#mission_moon