Nojoto: Largest Storytelling Platform
incometaxdepartm5506
  • 38Stories
  • 24Followers
  • 308Love
    5.5KViews

अभिषेक मिश्रा "अभि"

"अल्फाज़ बहुत कुछ बयाँ कर देते हैं, बस काबिलियत हो समझ की"

  • Popular
  • Latest
  • Video
0ea5455100a7c0a838eacf82698fe4b7

अभिषेक मिश्रा "अभि"

White  दायरे तुम क्या तय करोगे मेरे, 
मेरे खुद के दायरे बहुत हैं! 

रोज होती है भूख से जद्दोजहद मेरी, 
सोनू, तेरे शहर में रावण बहुत हैं।

©अभिषेक मिश्रा "अभि" #Dussehra , 
#सोनू_की_कलम_से , 
#बस_यूँ_ही_अभिव्यक्ति, 
#रावण, 
#विजय_दशमी
0ea5455100a7c0a838eacf82698fe4b7

अभिषेक मिश्रा "अभि"

भले ही चढ़ी कामयाबी की सीढ़ियाँ हजार, 
पर पहली सीढ़ी बिन सब अधूरी!

और जो भूला ये सबक ही पहला, 
'सोनू' उसकी हजार खूबियाँ भी अधूरी।

©अभिषेक मिश्रा "अभि"
  #Path
#सोनू_की_कलम_से
0ea5455100a7c0a838eacf82698fe4b7

अभिषेक मिश्रा "अभि"

अल्फाज़ों मे भी *न बयाँ हो वो आबंध* हो तुम, 
जो सुनाता हूँ सबको, कोई *मधुर संगीत* हो तुम। 
 *उस राधा सा ठहराव तुम* में, 
व्याकुल सा मन हूँ मैं... 
सुनो इस *'सोनू' को निहारत रहने का दास* बना लो तुम। 

एक *अजीब सा कौतुहल* है मन का, 
कभी *सुनाऊँगा* 
जब समक्ष होगे मेरे, आँचल से इक पल की छाँव कर ही देना तुम। 

उस *राग की परिभाषा* भी अजीब होगी 'अनु'
बस *परिभाषित भी कर देना तुम*।

©अभिषेक मिश्रा "अभि"
  #Relationship
#सोनू_की_कलम_से 
#प्रेम
0ea5455100a7c0a838eacf82698fe4b7

अभिषेक मिश्रा "अभि"

वज़ूद जैसा भी सही मेरा, 
*मुगरहाँ_के_नीम* की याद अभी बाकी है। 

कलिजुग का परिवेश जैसा भी सही, 
वो पुराना *विरसा* अभी भी बाकी है।

और सब कहते हैं नाम हो रहा है मेरा, 
पर *बापू_तेरी_नई_पहचान* बनाना अभी बाकी है।

©अभिषेक मिश्रा "अभि"
  #सोनू_की_कलम_से 
#विरसा
0ea5455100a7c0a838eacf82698fe4b7

अभिषेक मिश्रा "अभि"

घर जल रहा मेरा ख़ुद को बचाने की जद में
अब ख़ाक की राख तक न सिमट रही उस जद में!

काश.... की करिश्मा कुछ यूँ हो मेरे राम, 
दो-दो हाथ हो ही जाएँ जिंदगी से हारने की जद में।

मुमकिन है रोएँगे कुछ दूर सोनू, 
पर किसी को मरम तक न रहे मेरे होने न होने की जद में

©अभिषेक मिश्रा "अभि"
  #jindagi_ki_haqeeqat
#सोनू_की_कलम_से 
#संघर्ष_ए_जिंदगी 
#मैं_मेरी_तन्हाई
0ea5455100a7c0a838eacf82698fe4b7

अभिषेक मिश्रा "अभि"

एक दिन तुझ से मिलने आऊँगा,
सुन मेरे बनारस जब बख़त होगा आखिरी

 सफ़र भी रहेगा आखिरी तब तुझ से बताने आऊँगा...
तुझ से एक दिन मिलने आऊँगा... 

मंदिर, घण्टे, घाट, भाँग...सब याद हैं मुझे, 
मैं जब हारूँगा खुद से तो ये कहने भी आऊँगा।

मैं एक रोज तुझ से मिलने आऊँगा।

©अभिषेक मिश्रा "अभि"
  #सोनू_की_कलम_से
#बनारस
#यथार्थ
0ea5455100a7c0a838eacf82698fe4b7

अभिषेक मिश्रा "अभि"

जब जाऊँ इस जहाँ से बस ये याद रखना,
कितना शरीफ़ था ये नहीं, बस नकारा कितना हुआ ये याद रखना।
सोचना खुद भी कैसे यादों से लेखनी को जोड़ा उसने,जब भी कभी तन्हा हुआ।
सब को छोड़ा जिसकी खातिर, ना कभी उसका तो ना कभी खुद मैं मेरा हुआ।
उलझा आबंधों के भवँर में,ना जाने कब कितना छूट गया,
समेटने की जद में सोनू, बहुत कुछ चटका तो बहुत कुछ मेरा टूट गया।
बरबस जब छलक जाए कभी नीर तो पूछ भी लेना,
कहाँ तक और कितना मन मजबूर हुआ।

©अभिषेक मिश्रा "अभि"
  #अल्फ़ाज
#सोनू_की_कलम_से 
#मैं_और_मेरी_तन्हाई🚶

#अल्फ़ाज #सोनू_की_कलम_से मैं_और_मेरी_तन्हाई🚶 #ज़िन्दगी

0ea5455100a7c0a838eacf82698fe4b7

अभिषेक मिश्रा "अभि"

The world of Happines of course that's *FRIENDSHIP*...    
              
हाँ की अब हमारी बात नहीं होती,
पर मेरे दोस्त तेरे सिवा शायद अब किसी से भी वो बातें नहीं होतीं!
कहने को हजारों हैं भीड़ के लिए 
पर तेरे जैसी बात हर किसी मे नहीं होती।

©अभिषेक मिश्रा "अभि"
  #friendship❤️ 
#सोनू_की_कलम_से
#मै_और_मेरे_एहसास 
#मैं_फिर_भी_याद_आऊँगा 
#अल्फाज़

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile