Nojoto: Largest Storytelling Platform

White उस शक्स मे मै खुद को तलास रहा हूँ बचे हुए क

White उस शक्स मे मै खुद को तलास रहा हूँ 
बचे हुए कुछ अवशेषों को तराश रहा हूँ।। 

क्या हुई गलती जो प्रेम विलुप्त हुआ 
उसकी सारी चैटों को खंगाल रहा हूँ।। 

डूबकर भी मेरा इश्क़ हासिये पर आया 
बचे कुछ यादों को अवशेष मान रहा हूँ ।। 

कुछ अच्छे पल कुछ अच्छे कहानी है 
मोहब्बत का उसे स्वर्णिम मान रहा हूँ ।। 

इश्क़ मे डुबकर ये दुनिया फीकी पड़ती है 
भरोसे को ही प्रथम गलती मान रहा हूँ ।। 

कौन उकेरता है इश्क़ की नाकामी को 
बर्बादी का इतिहास स्वयम गढ़ रहा हूँ ।।

©theABHAYSINGH_BIPIN
  #emotional_sad_shayari 
#Trending 
#SAD 
#sad_feeling 
 Rakhie.. "दिल की आवाज़" advocate SURAJ PAL SINGH KrissWrites Fathimunnisa S