Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन से परे तन में उमंग है, कि अंग, अंग में तरंग है।

मन से परे तन में उमंग है,
कि अंग, अंग में तरंग है।

इश्क जितना हसीन सा है,
कि उतना ही बदरंग है।

नए दौर का इश्क है ये,
अब इश्क का यही ढंग है।

कसूर सिर्फ मेरा नही सनम,
कि तेरा भी दिल मलंग है।

©Diwan G
  #कसूर #नजदीकियां #मलंग