Find the Best कसूर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकसूर koi to saathi chahiye, दिल का क्या कसूर फिल्म, दिल का क्या कसूर पिक्चर, नैनो का क्या कसूर, कसूर फिल्म के गाने,
Vaseem Qureshi
Unsplash --- मेरे "मिज़ाज" का इसमें कोई #कसूर नहीं... तेरे "सुलूक" ने मेरा #लहजा बदल दिया..! --- 😔 ©Vaseem Qureshi #mera_mizaz 😔
Rudradeep
जिंदगी एक खूबसूरत एहसास है इसे काली रात,सजा बद्दुआ,नफरतों का बाज़ार क्यों कहें किसी राह में पत्थर, कांटे,मखमली घासें सब हैं कोई ठोकर खाए,कांटों में उलझ जाए तो राहों को ज़िम्मेदार क्यों कहें बाज़ार में तो दूध,शहद,शक्कर,घी सब मिलते हैं कोई शराब पीकर मर जाय तो शराब को गुनहगार क्यों कहें सब जानते हैं धोखा वहीं मिलता है जहां भरोषा ज्यादा होता है भरोषा हम करते हैं तो किसी और को धोखेबाज क्यों कहें उलझी बातों वाले भी सुलझे व्यक्ति की तलाश में रहते हैं कोई अपने बुने जालों में उलझ कर मर जाए तो जालों को कसूरवार क्यों कहें ©Rudradeep #एहसास #कसूर
Shubham Bhardwaj
नजर का कसूर नही, समय का दस्तूर है। जो अभी था हाथ में,वह अब कितना दूर है।। ©Shubham Bhardwaj #PhisaltaSamay #नजर #का #कसूर #नही #समय #दस्तूर #है #जो
Ganesh Din Pal
कसूर क्या कहूं ? मैंने तो मोहब्बत में हक जताया था, अहसास तो अब हुआ उस बेवफा का वह अपना नहीं पराया था। ©Ganesh Din Pal #कसूर या मुहब्बत.....
#कसूर या मुहब्बत.....
read moreMansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 इतने वर्षों बाद के बाद मिले भी थे तो क्यों इतने पास होकर भी दूर हो गये कितने पास होकर भी दूर हो गए पहले तो दोस्त थे अब से चश्मे बद्दूर हो गये ऐसा क्या हुआ हमसे कसूर मनशा उनकी जान ना पाये बरसो पहले जो हर रहे साथ पल मे कैसे दूर हो गये स्वरचित_सुरमन ©Mansha Sharma #सुरमन_✍️ #कसूर #nojatohindi
सुरमन_✍️ #कसूर #nojatohindi
read moreShubham Bhardwaj
शिकवा-शिकायत से दूर,कितना मगरूर थे हम। माना कि ऐ जिंदगी, जिंदगी से कितना दूर थे हम।। नजरों में बसाया था,मोहब्बत के तलबगार थे हम । दिल था कसूरवार मगर कसम से बेकसूर थे हम ।। ©Shubham Bhardwaj #UskiAankhein #दिल #था #कसूर #हम #बेकसूर #थें
paras Dlonelystar
तेरा कसूर नहीं कि मैं तन्हा हूँ मेरी खता भी क्या थी की तड़प रहा बेपनाह मोहब्बत की, सब कुछ हारा मैं सज़ा मिली 'ज़िन्दगी',क्या कोई कसक रहा की तेरा कसूर नहीं कि मैं ज़िंदा हूँ एक मौसम था और मौसम बदल रहा ©paras Dlonelystar मौसम बदल रहा #parasd #nojotocollab #कसूर #मौसम #खता
मौसम बदल रहा #parasd #nojotocollab #कसूर #मौसम #खता
read moreKuldeep Shrivastava
कसूर मेरा था तो कसूर उनका भी था, नज़र हमने जो उठाई थी तो वो झुका भी सकते थे… ©Kuldeep Shrivastava #कसूर
Diwan G
मन से परे तन में उमंग है, कि अंग, अंग में तरंग है। इश्क जितना हसीन सा है, कि उतना ही बदरंग है। नए दौर का इश्क है ये, अब इश्क का यही ढंग है। कसूर सिर्फ मेरा नही सनम, कि तेरा भी दिल मलंग है। ©Diwan G #कसूर #नजदीकियां #मलंग