Nojoto: Largest Storytelling Platform

रसिया, रसिया नहीं, उकेरे न ऐसी कोई तस्वीर, जैसी इक

रसिया, रसिया नहीं,
उकेरे न ऐसी कोई तस्वीर,
जैसी इक तहरीर-
खोये दे मानवता,
नहीं खुद में नैतिकता,
नहीं रस-रसायन कोई,
भौतिकता, प्रतिष्ठा भौतिक,
भौतिक जो साधन,धरा-
खाली-खाली पे अधिकार,
भूत तो होंगे ये पल,
इतिहास बनेंगे कल जा,
याद दिलायेंगे आ-आ,
अब ही मरी थी मनुजता,
जगी थी विभत्स दनुजता।
मर रसिया, ऐसे रसिक !

©BANDHETIYA OFFICIAL रसिया सही उच्चारण है क्या? RUSSIA ?
#Drown
रसिया, रसिया नहीं,
उकेरे न ऐसी कोई तस्वीर,
जैसी इक तहरीर-
खोये दे मानवता,
नहीं खुद में नैतिकता,
नहीं रस-रसायन कोई,
भौतिकता, प्रतिष्ठा भौतिक,
भौतिक जो साधन,धरा-
खाली-खाली पे अधिकार,
भूत तो होंगे ये पल,
इतिहास बनेंगे कल जा,
याद दिलायेंगे आ-आ,
अब ही मरी थी मनुजता,
जगी थी विभत्स दनुजता।
मर रसिया, ऐसे रसिक !

©BANDHETIYA OFFICIAL रसिया सही उच्चारण है क्या? RUSSIA ?
#Drown