विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/Cz3zQScrFRo/?igshid=ODhhZWM5NmIwOQ==
#हिंदी#बचपन#आधुनिकता#मोबाइल#नटखट#संसार#Instagram#Pinterest#Facebook#अदनासा
अबोध हर बालक एवं बालिका हमारे मन को मोह लेते है, उनकी गाली, गुस्सा, रूठना, मारना, बैठना, चलना और तुतलाती आवाज़ में बोलना मानो सबकुछ हमें अच्छा लगता है, मगर जैसे ही वह बड़ा होता है, हमको वह सारी मोहने वाली कलाएं बलाएं लगने लगती है, हे प्रभु संसार बनाना था तो ऐसा संसार बनाते जहां हम केवल बच्चे ही होते।