Nojoto: Largest Storytelling Platform

तन्हा बैठा अक्सर यही बात सोचता हूं मैं तुझको मुकद्

तन्हा बैठा अक्सर यही बात सोचता हूं मैं
तुझको मुकद्दर को या, खुद को किसको गुनहगार ठहरो
अपने इस इश्क की अधूरी कहानी का
दिल तुझे गलत बोलने नहीं देता, दिमाग मुझे गलत होने नहीं देता
हां कभी-कभी मुकद्दर पर शक जाता है मेरा
कि मैंने जिसे दिल से चाहा मुकद्दर ने उसको कभी मेरा होने नहीं दिया
और मेरे पास रहने वाले लोग भी यह बात जानते हैं

©gurvinder sanoria
  #tanha #Life_experience #Nojoto #Trinding #Broken #alone