Nojoto: Largest Storytelling Platform

सबको खुश रखते रखते , खुद को खुश रखना तो हम भूल ही

सबको खुश रखते रखते ,
खुद को खुश रखना तो हम भूल ही जाते हैं।
सबका भला करते करते भी ,
लाख उलहाने हम्हे सुनाए जाते हैं।
उसका सबसे अच्छा उपाय है की,
खुद में खुश रहो ,खुद की परवाह करो,
कहने दो जिसको जो कहना है __
क्यूं की तुमसे जलने वाले तुम्हारी हसीं को,
कभी झेल नहीं पाते हैं।
सबको खुश रखते रखते,
खुद को खुश रखना तो हम भूल ही जाते हैं।

©Labhanshi Agrawal(writer) #Khud #keeo_supporting 

#Journey
सबको खुश रखते रखते ,
खुद को खुश रखना तो हम भूल ही जाते हैं।
सबका भला करते करते भी ,
लाख उलहाने हम्हे सुनाए जाते हैं।
उसका सबसे अच्छा उपाय है की,
खुद में खुश रहो ,खुद की परवाह करो,
कहने दो जिसको जो कहना है __
क्यूं की तुमसे जलने वाले तुम्हारी हसीं को,
कभी झेल नहीं पाते हैं।
सबको खुश रखते रखते,
खुद को खुश रखना तो हम भूल ही जाते हैं।

©Labhanshi Agrawal(writer) #Khud #keeo_supporting 

#Journey