Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुनिया में, किसी को, कुछ भी नहीं हासिल, जो भी मि

दुनिया में, किसी को, 
कुछ भी नहीं हासिल, 
जो भी मिला तुमको, 
उसे एक दिन गँवाना है।
सितारों से सजी इक रात को मैंने
मोती फूटते देखे। 
वजह थी भी नहीं कोई, 
रिश्ते टूटते देखे। 
बिना मतलब की बातों पे, 
अपने रूठते देखे। 
तुम तो जानते ही हो, 
राधा कहाँ मिलती हैं, 
मोहन को ?
मोहब्बत का यही दस्तूर है,
जिसको, तुमको भी निभाना है । 
किस बात का तुमको
गुरूर है, आखिर
कमा लो, जो कमाना है,
दौलत, गँवाना है
शौहरत, गँवाना है
जो कुछ तुम्हारा है, 
यहीं सब छोड़कर तुमको, 
सबसे दूर जाना है । 
 सबकी कहानी दफ़्न हो जाती है, मिट्टी में
क्या मिस्र के तुमने टीले नहीं देखे ?

©Anant
  दुनिया में, किसी को, 
कुछ भी नहीं हासिल, 
जो भी मिला तुमको, 
उसे एक दिन गँवाना है।
सितारों से सजी इक रात को मैंने
मोती फूटते देखे। 
वजह थी भी नहीं कोई, 
रिश्ते टूटते देखे।
nojotouser7629463444

Anant

Silver Star
New Creator

दुनिया में, किसी को, कुछ भी नहीं हासिल, जो भी मिला तुमको, उसे एक दिन गँवाना है। सितारों से सजी इक रात को मैंने मोती फूटते देखे। वजह थी भी नहीं कोई, रिश्ते टूटते देखे। #शायरी

654 Views