Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुश्किल की घड़ियों में जब नज़र न कुछ आता, उस वक़्त

मुश्किल की घड़ियों में जब नज़र न कुछ आता,
उस वक़्त एक यह  ख्याल मुझे तेरा होंसला दे जाता,
शायद कुछ मेरे लिए,
शायद कुछ मेरे लिए भी, 
कुछ अच्छा सोच रखा होगा,
अच्छा सोच रखा होगा।।
मुश्किल की घड़ियों में जब नज़र न कुछ आता,
हालात बुरे होते है पर चौखट तेरा नज़र आता,
एक तेरे आगे बप्पा सर मेरा झुक जाता,
मैं बड़ी दूर से आता,
मैं बड़ी दूर से आता, 
मुझे भरोसा है प्रभु के दर से कोई निराश न लौट 
हर बिगड़ा काम तू बना जाता।।
...

©I_surbhiladha
  #ganpatibappamorya #ganpati #gunesha #Vighnharta #nojohindi #isurbhiladha #ganukisuru #GANU_KI_LADLI #सुरभी_लड्डा #गणपति