Nojoto: Largest Storytelling Platform

"जोकर" (हास्य किरदार) है मुखौटे के पीछे छुपा, लोग

"जोकर" (हास्य किरदार)

है मुखौटे के पीछे छुपा, लोगों को अनहद हसाता, 
छुपा के अपना चेहरा यह हास्यास्पद किरदार जोकर कहलाया। 

पहनके सतरंगी वेशभूषा, 
मंच पर मूर्खों की भूमिका बजाता। 

दो हाथों से थप्पड़ लगाकर नए नए करतब दिखाता, 
और अपनी कला से यह सबको बहुत ही हसाता। 

बच्चों का प्यारा बड़ों की चिंता कम करने वाला, 
हास्य रस का पुजारी हमेंशा परोसता हास्य रस। 

है यह तो एक बनावती किरदार, 
फिर भी दिल में दर्द छुपा कर चेहरे पर मुस्कान रखता। 

मंच पर तो मिलती है वाह-वाह, 
लेकिन पर्दे के पीछे इसे कोई नहीं पहचानता। 

ना नाम, ना पहचान, ना खुद का वजूद, 
फिर भी मुँह पर मुखोटा लिए सबको हसाता ये जोकर।

-Nitesh Prajapati 


 रचना क्रमांक :-3

#kkकाव्यमिलन
#कोराकाग़ज़काव्यमिलन
#काव्यमिलन_3
#विशेषप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़
"जोकर" (हास्य किरदार)

है मुखौटे के पीछे छुपा, लोगों को अनहद हसाता, 
छुपा के अपना चेहरा यह हास्यास्पद किरदार जोकर कहलाया। 

पहनके सतरंगी वेशभूषा, 
मंच पर मूर्खों की भूमिका बजाता। 

दो हाथों से थप्पड़ लगाकर नए नए करतब दिखाता, 
और अपनी कला से यह सबको बहुत ही हसाता। 

बच्चों का प्यारा बड़ों की चिंता कम करने वाला, 
हास्य रस का पुजारी हमेंशा परोसता हास्य रस। 

है यह तो एक बनावती किरदार, 
फिर भी दिल में दर्द छुपा कर चेहरे पर मुस्कान रखता। 

मंच पर तो मिलती है वाह-वाह, 
लेकिन पर्दे के पीछे इसे कोई नहीं पहचानता। 

ना नाम, ना पहचान, ना खुद का वजूद, 
फिर भी मुँह पर मुखोटा लिए सबको हसाता ये जोकर।

-Nitesh Prajapati 


 रचना क्रमांक :-3

#kkकाव्यमिलन
#कोराकाग़ज़काव्यमिलन
#काव्यमिलन_3
#विशेषप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़