Find the Best विशेषप्रतियोगिता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Abhishek Trehan
दिल में तेरे खोट है,ज़ुबाँ पे तेरी प्यार है कैसे तेरा सजदा करूँ,ये इश्क नहीं व्यापार है धोखे यूं ही मिलते नहीं,किया हवाओं पर ऐतबार है दुनिया का यही उसूल है,मिलते सच को जख़्म हज़ार हैं ये वक्त-वक्त की बात है,एक निशान दाग़ बन गया वफ़ा का रंग सफेद है,रंग झूठ के बेशुमार हैं किसी से क्या शिकवा करें,शिकायत ही दुआ हो गई तुम पलकें झुका कर चल दिए,हवाएँ भी धुआं हो गईं बस एक सादगी के सिवा,कुछ और नहीं मेरे पास है ये दुनिया बहुत रंगीन है सिर्फ शून्य ही निर्विकार है आधा फलक पर चाँद है,आधा ही सच दिख रहा आधा ही तेरा इश्क था,हम तेरे शुक्रगुज़ार हैं... © abhishek trehan #collabwithकोराकाग़ज़ #kksc14 #मोहब्बतमेंबग़ावत #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़ #manawoawaratha #yqdidi #yqbaba
Sita Prasad
माँ-बाप का हृदय बचपन में एक टक न पलक झपका, जब नन्हा बिन सोये चमकती आँखों संग ढूँढता दूर के सितारों को, माँ-बाप का प्यार है ऐसा, ज़रा सा वहीं अटका | जब पहली बार नन्ही सी जान ने मुस्कुराया, सरलता से डैडा-डैडा कर वह रुक न पाई, देख उस परी की मुस्कान इन्होंने नींद गँवाई, माँ-बाप का प्यार देखो किस तरह भटका। वह करे खिलौनों, पुस्तकों से प्यार अपार, मुन्नी भी गुड़ियों व कलाकृतियों से करे प्यार, देख अपने बच्चों की दिन- प्रतिदिन वृद्धि, माँ-बाप का प्यार भी अपार हो झलका। उन्हें नये युग में यंत्रों संग बढ़ते देख रहे, सीमित समय, स्क्रीन टाइम वगेरह की सीख दे रहे, कह देते नहीं है मोबाइल ज़्यादा सही, समय का उचित उपयोग सिखा रहे। अब वे देखते हैं नित पल-पल मोबाइल को, कभी निहारते हैं उन पुरानी तस्वीरों को, सीखकर इस्तेमाल वाट्स-ऐप के इमोजी का, अपने बच्चों से करें चार बातें आनलाइन सुबह- शाम को। क्या ये वही है जिन्होंने रोक लगाई थी कभी! क्या ये वही हैं जिन्हें पसन्द न था यंत्रीकरण? आज बैठे वीडियो कॉल की ताक में ये दोनों, बस करते गुफ़्तगू बच्चों से दोस्तों की तरह अभी।। #कोराकाग़ज़जिजीविषा #कोराकाग़ज़ #माँबाप #माँबापकाप्यार #विशेषप्रतियोगिता #subscribersofकोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़
Sita Prasad
मनोवेदना नाराज़ किससे रहूँ भला! यहाँ हर कोई अश्रु पिये बैठा है। किससे कहूँ मैं दर्दे दिल की दास्तान, घायल यहाँ हर कोई मरहम लगा बैठा है। किसकी आखों की चमक से आँख मिलाऊँ, बड़प्पन का चश्मा यहाँ हर कोई लगा बैठा है। दो बातें दिल की दिल खोलकर किसे सुनाऊँ, यहाँ हर कोई अपने खयालों में नज़रबंद बैठा है। बस तू ही है ऐ खुदा जो वाकई सुन लेता है, यहाँ पर बस तू ही अपना दरबार खोले बैठा है। #कोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़जिजीविषा
#कोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़जिजीविषा
read moreSita Prasad
शिकायती प्यार... जब प्यार ही कम पड़ जाये, किससे माँगकर भर्ती करुं, दिल उनका भरा है नाराज़गी से, अपना प्यार कैसे व्यक्त करूं। पानी की प्यास नहीं बुझती किसी मधू या मदिरा से दोस्त! निरंतर शिकायतों से परेशान है जो, उसे जीवित रहने का मज़ा कैसे जताऊं।। #कोराकाग़ज़जिजीविषा #कोराकाग़ज़ #besthindishayari #yqdidi #hindipoetry #विशेषप्रतियोगिता #subscribersofकोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़
Sita Prasad
मोम सी मुलायम कली हो तुम, घिसकर खुद सुगंध फैलाए, वह चंदन अनमोल हो तुम, न घबराना, झाँसी की रानी हो तुम।। #विशेषप्रतियोगिता #rzलेखकसमूह #collabwithrestzone #restzone #rztask351 #yqhindi #YourQuoteAndMine Collaborating with Nivedita Nonhare
#विशेषप्रतियोगिता #rzलेखकसमूह #collabwithrestzone #restzone #rztask351 #yqhindi #YourQuoteAndMine Collaborating with Nivedita Nonhare
read moreSita Prasad
ख़्यालों की दुनिया मेरे ख़्यालों की दुनिया कुछ ज़्यादा अलग नहीं, रंगीन व स्फूर्तियुक्त व गतिशील ज़रूर है दोस्तों। वहाँ आलीशान बंगले, गाड़ी व चौड़ी सड़कें नहीं, बड़े दिलवालों के घरोंदे, पगडंडियाँ पतली हैं दोस्तों। भीड़ नहीं है वहाँ, किसी को हराने की होड़ नहीं, चंद चहरों की चमक रोशन करती है शाम दोस्तों। क्या कहूँ वहाँ अनादर, रोश, चालाकी भी नहीं, परस्पर सहयोग, सामूहिक भाव व प्रेम है दोस्तों। आप कहोगे ऐसी दुनिया असली हो सकती कतई नहीं, ख़्यालों को ज़रा सींच लो सच्चे दिल से दोस्तों, फिर वो घरोंदे, पगडंडी, चहरे व शामें ही नहीं, ख़्यालों की दुनिया हकीकत से फीकी लगेगी दोस्तों।। #kksc35 #कोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #ख़्यालोंकीदुनिया #collabwithकोराकागज़
Sita Prasad
गम न था बेहिसाब खामियों का ज़िंदगी में, मौजूदगी तेरी मुआवजा भर देती थी, अब जब तूने ही जंग छेड़ दिया आलम में, चंद साँसों की मोहलत भी भारी लगती है।। #विशेषप्रतियोगिता #rzलेखकसमूह #लेखनसंगी #collabwithrestzone #restzone #rztask302 #YourQuoteAndMine Collaborating with Nivedita Nonhare
#विशेषप्रतियोगिता #rzलेखकसमूह #लेखनसंगी #collabwithrestzone #restzone #rztask302 #YourQuoteAndMine Collaborating with Nivedita Nonhare
read moreSita Prasad
बस ज़रा सी रोशनी छू जाए, कभी प्यार का एहसास छू जाए, यूं ही न बना है बेहिसाब समन्दर, उन बादलों की बूंदे बरस जाएँ।।— % & #विशेषप्रतियोगिता #collabwithrestzone #restzone #rzलेखकसमूह #rztask239 #rzलेखनसंगी #YourQuoteAndMine Collaborating with Nivedita Nonhare
#विशेषप्रतियोगिता #collabwithrestzone #restzone #rzलेखकसमूह #rztask239 #rzलेखनसंगी #YourQuoteAndMine Collaborating with Nivedita Nonhare
read moreSita Prasad
महफिल ख्वाबे इश्क की काश यह शाम थम जाए, शाम की लाली मेरा नूर बन जाए। तू वहाँ है, मै यहाँ ए दिलबर, यकायक तू यहाँ प्रत्यक्ष हो जाए। दूरियां बर्दाश्त नहीं हर पल, बिन अंगीठी ही अगन लग जाए। एक हल्की सी है सनसहाट, हर दस्तक मेरी धड़कन बन जाए। जो सामने तेरा चहरा आ गया, अब हकीकत ख्वाब न बन जाए। चुटकी काटकर देखूं ज़रा, यह महफिल ख्वाबे इश्क की थम जाए। #kkpc23 #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #ख्वाबोंवालाइश्क #गज़ल
Sita Prasad
सामाजिक विकास- विकास की पिपासा ( कृपया अनुशीर्षक में पढ़ें) #kkpc23 #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #कविता #समाजिकविकास सामाजिक विकास- विकास की पिपासा रोज़ भोर की किरणों के संग, मन उछल पड़ता है, उसी जोश ने हमारे समाज को, आज इस मुकाम पर खड़ा किया।
#kkpc23 #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #कविता #समाजिकविकास सामाजिक विकास- विकास की पिपासा रोज़ भोर की किरणों के संग, मन उछल पड़ता है, उसी जोश ने हमारे समाज को, आज इस मुकाम पर खड़ा किया।
read more