जाने तुम किस बात पर खफ़ा हो गए जाने तुमको किस बात का मलाल था।
मैं तुमसे हाँ तुमसे प्यार करता हूँ ये तो सिर्फ इजहार-ए-ख़्याल था।।
विद्रोही मेरे इज़हार-ए-ख़्याल से तेरी ये नाराज़गी कैसी।
ऐसा नही है कि तेरे साथ किसी ने पहली दफ़ा की हो बात ऐसी ।।
बस तुम ये ही बता दो तुमने इतना किस बात पर मचाया बवाल था।।
जबाब देना ज़रूरी नही क्योंकि ये इज़हार है इज़हार तुम्हारे पेपर का न कोई सवाल था।।
#vद्रोही#yqbaba#yqdidi nojoto #nojotohindi#Feeling#Love#drama#तुम#इज़हार#ख़्याल#sath