Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कभी कभी दिल ऐसे मक़ाम पर पहुॅंच जाता है कि

White कभी कभी दिल ऐसे मक़ाम पर पहुॅंच जाता है 
कि फ़िर उसे कुछ बातों से फ़र्क पड़ना ही बंद हो जाता है।

और कुछ लोगों ने मेरे दिल को भी शायद 
किसी ऐसे ही एक मक़ाम पर पहुॅंचा दिया है।
लोगों के रोज़ बदलते रवैयों से, बदलते किरदार,
बदलते चेहरों से और हर बार बदलते लहजों से 
अब ये दिल थक सा गया है।

मेरे दिल को अब भी उन लोगों के 
सच-झूठ से, या फ़िर उनके बरताव से फ़र्क तो पड़ता है 
लेकिन अब ज़ाहिर करने की चाहत ही नहीं रखता है।
वो लोग जो भी कहें बस उनकी हाॅं में हाॅं मिला देता है।
अब किसी से कोई बहस करने की 
ये दिल सकत ही नहीं रखता है।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#SAD 
#kahne_ko_kuchh_nahi 
#nojotohindi 
#Quotes 
#3July