Find the Best 3July Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about4th of july love quotes, fourth of july love quotes, in the month of july poem summary, quotes for people born in july, born on the fourth of july movie,
Priya Gour
White हम जैसा सोचते हैं बनते जाते हैं इसलिए अपनी सोच अच्छी रखे। ©Priya Gour ❤🌸 #3July 11:13
❤🌸 #3July 11:13
read moreSh@kila Niy@z
White हर दरवाज़ा ख़ुद बंद कर के बैठा है और कहता है कि तुम मुझे बुलाते नहीं । हर बार अपने दर से मायूस ही भेजा है उसने मुझे, और शिकायत ये भी करता है कि तुम आते नहीं । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #band_darwaazaa #shikaayat #nojotohindi #Quotes #3July
Sh@kila Niy@z
White कभी कभी दिल ऐसे मक़ाम पर पहुॅंच जाता है कि फ़िर उसे कुछ बातों से फ़र्क पड़ना ही बंद हो जाता है। और कुछ लोगों ने मेरे दिल को भी शायद किसी ऐसे ही एक मक़ाम पर पहुॅंचा दिया है। लोगों के रोज़ बदलते रवैयों से, बदलते किरदार, बदलते चेहरों से और हर बार बदलते लहजों से अब ये दिल थक सा गया है। मेरे दिल को अब भी उन लोगों के सच-झूठ से, या फ़िर उनके बरताव से फ़र्क तो पड़ता है लेकिन अब ज़ाहिर करने की चाहत ही नहीं रखता है। वो लोग जो भी कहें बस उनकी हाॅं में हाॅं मिला देता है। अब किसी से कोई बहस करने की ये दिल सकत ही नहीं रखता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #SAD #kahne_ko_kuchh_nahi #nojotohindi #Quotes #3July
Sethi Ji
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 🌸 शुभ गुरुपूर्णिमा 🌸 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 झुक कर आपके चरणों में गुरुदेव , लेता हूँ आपका आशिर्वाद आप करोगे मुझे मोह माया के सारे बंधनों से आज आज़ाद समर्पित करता हूँ आपके समक्ष दुनिया की सारी जरूरतों और हसरतों को अब से अपनी शिक्षा से करोगे मेरे जीवन को आबाद आपकी शरण में मेरी अपनी ज़िन्दगी का नया आगाज़ सदा बन कर रहूंगा मैं आपके हृदय की कोमल आवाज़ जय गुरुजी , जय शिवजी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 ©Sethi Ji 🌺 शुभ गुरुपूर्णिमा 🌺 दुनिया में माँ की शिक्षा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता ।। और ज़िन्दगी में दूसरों की मदद करने से बड़ा कोई कर्म नहीं होता ।।
🌺 शुभ गुरुपूर्णिमा 🌺 दुनिया में माँ की शिक्षा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता ।। और ज़िन्दगी में दूसरों की मदद करने से बड़ा कोई कर्म नहीं होता ।।
read morePriya Gour
बहुत कम ही होंगे वो लोग जो पीठ पीछे अच्छा बोले, खासकर तब जब किसी के बुरे व्यवहार से हम रिश्ते खत्म करदे, अपेक्षा भी नहीं है की अच्छा बोलेगे या अच्छा करोगे, क्योंकि अच्छाई आपमें होती तो आप अपना व्यवहार ही सुधार देते, और ना मैं इतना भी लायक समझती हूँ आपको की आपके लेवल तक खुद के व्यक्तित्व को गिरा दूँ, जितना गिरना है गिरो मेरी ईश्वर से यही हमेशा चाह रही सबको सद्बुद्धि दे, और कर्म की गठरी तो सदा हर इंसान के साथ है, और क्या ही होते हैं वो लोगों की राय पर चलते हैं, पर कभी कभी मुझे खुद पर बहुत गर्व होता हैं, कि हम इतना भी फालतू समय नहीं रखते की किसी की बुराई कर सके, वहीं कुछ लोगों के समय ही समय है बुराई नहीं मिले तो भी बढ़ाकर बोलने का। ©Priya Gour 🌸 burai kitni bhi burai iktthi krle kbhi achhai ki barabri nhi kar pati... Vese hi burai achhai kabhi ek sath nhi rh pati Kuch log khud pr kam krne ki bjay logo ko aage dekh itna jalte h na to vo brabri kr paate h to sochte h koi nhi burai ka sahara le kisiki tang khiche Par vo log ye bhul jate h jiska vyktitav sahi h usko koi hani nhi pr apke swym k iis vyktitav se aane vaale samay me koi apse kisiki burai sunna bhi nhi chahega kuki apk vyktitav se jalan or itni negativity feel hogi kisi ko a
🌸 burai kitni bhi burai iktthi krle kbhi achhai ki barabri nhi kar pati... Vese hi burai achhai kabhi ek sath nhi rh pati Kuch log khud pr kam krne ki bjay logo ko aage dekh itna jalte h na to vo brabri kr paate h to sochte h koi nhi burai ka sahara le kisiki tang khiche Par vo log ye bhul jate h jiska vyktitav sahi h usko koi hani nhi pr apke swym k iis vyktitav se aane vaale samay me koi apse kisiki burai sunna bhi nhi chahega kuki apk vyktitav se jalan or itni negativity feel hogi kisi ko a
read moreSethi Ji
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 💞 अज्ञात अफ़साना , अज्ञात दीवाना 💞 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 अज्ञात मोहब्बत का अज्ञात अफ़साना है मेरी चाहत तुझसे है और अज्ञात ज़माना हैं ज़रा पीछे मोड़ कर देखो मेरे सनम , झटक कर अपनी ज़ुल्फ़ों को आज फ़िर तुमसे मिलने आया करके अज्ञात बहाना हैं तुम चाहती हो किसी और को , मांगती हो किसी और को यह जान कर भी तुमसे इश्क़ करता हूँ , ज़रा सोचो इतना अज्ञात दीवाना हैं मोहब्बत दिल से की जाती है , दिमाग़ से सिर्फ़ सौदा होता है मेरी बातों में कुछ बचकाना , कुछ अज्ञात तराना हैं मौत भी आ जाए तेरी यादों में , तन्हा गुज़रती रातों में , कोई गम नहीं मेरे जलते हुए जिस्म का अब तेरी रूह में अज्ञात ठिकाना हैं ❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️ 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 💗 ज़िन्दगी के पल , मोहब्बत की ग़ज़ल 💗 ज़िन्दगी के कुछ हसीन पल बनके आ गए वोह होंठों पर मेरे ग़ज़ल बनके आ गए ।। कट रहा था सफर मेरा धूप में अकेले चलते चलते वोह राहों में मेरी भीगे बादल बनके आ गए ।।
💗 ज़िन्दगी के पल , मोहब्बत की ग़ज़ल 💗 ज़िन्दगी के कुछ हसीन पल बनके आ गए वोह होंठों पर मेरे ग़ज़ल बनके आ गए ।। कट रहा था सफर मेरा धूप में अकेले चलते चलते वोह राहों में मेरी भीगे बादल बनके आ गए ।।
read morePriya Gour
प्लास्टिक हटाओ, प्लास्टिक हटाओ, धरा को साफ-सुथरा बनाओ, जीवों को बचाओ, पारिस्थितिकी तंत्र भी सजाओ, प्रकृति का ना करो नुकसान, हानिकारक होंगे परिणाम, प्लास्टिक का उपयोग खराब, जिसका नहीं होता निदान, सब मिल पर्यावरण बचाये, अधिक से अधिक पेड़ लगाये, धरती को बंजर होने से बचाये, सब मिल प्लास्टिक हटाये। ©Priya Gour प्लास्टिक हटाओ...save environment ✨save fona, save flora... #Noplastic #3July 2:38
प्लास्टिक हटाओ...save environment ✨save fona, save flora... #Noplastic #3July 2:38
read moreSwechha S
जिसकी तरंग में तेरी ही महक हो, ओ पिया, वो इठलाता फूल हूँ मैं - Swechha जिसकी तरंग में तेरी ही महक हो!💌 #3July #Tum
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited