Nojoto: Largest Storytelling Platform

White एक छोटे से गाँव में एक लड़का था जिसका नाम रम

White एक छोटे से गाँव में एक लड़का था जिसका नाम रमेश था। रमेश एक बहुत ही जिज्ञासु और मेहनती बच्चा था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उनके साथ छोटे से घर में रहता था।

रमेश को नई-नई चीज़ें सीखने का बहुत शौक था। वह स्कूल जाता और हर रोज़ कुछ नया सीखकर आता। उसकी पढ़ाई में इतनी रुचि थी कि गाँव के सभी लोग उसकी तारीफ करते थे। लेकिन रमेश के पास किताबें खरीदने के पैसे नहीं थे, इसलिए वह अपनी किताबें उधार लेता और उन्हें बहुत ध्यान से पढ़ता।

एक दिन रमेश की नज़र गाँव के एक बुजुर्ग आदमी पर पड़ी जो रोज़ मंदिर के बाहर बैठा रहता था। वह आदमी हमेशा चुपचाप बैठा रहता था और उसकी आँखों में कुछ गहराई छुपी रहती थी। रमेश ने कई बार उसे देखा, लेकिन कभी उससे बात करने की हिम्मत नहीं की।

एक दिन, जब रमेश स्कूल से लौट रहा था, तो उसने देखा कि वह बुजुर्ग आदमी अकेला बैठा हुआ था। रमेश ने हिम्मत जुटाई और उसके पास जाकर बैठ गया। "बाबा, आप हमेशा यहाँ अकेले क्यों बैठते हैं?" रमेश ने पूछा।

बुजुर्ग ने उसकी तरफ देखा और धीरे से मुस्कुराया। "बेटा, मैं यहाँ खुद को याद दिलाने आता हूँ कि दुनिया में सीखने के लिए बहुत कुछ है। मैंने ज़िन्दगी में बहुत कुछ सीखा है, लेकिन अब मेरी उम्र हो गई है।"

रमेश ने सोचा कि यह अच्छा मौका है कुछ सीखने का। उसने बुजुर्ग से पूछा, "बाबा, क्या आप मुझे भी कुछ सिखा सकते हैं?"

बुजुर्ग ने रमेश की आँखों में देखा और कहा, "बेटा, सबसे बड़ा ज्ञान यह है कि इंसान को कभी भी सीखना बंद नहीं करना चाहिए। तुम्हारे पास जो ज्ञान है, उसे बांटो, और जो नहीं है, उसे प्राप्त करने की कोशिश करो। यही ज़िन्दगी का सबसे बड़ा सच है।"

रमेश ने बुजुर्ग की बातों को गहराई से समझा और ठान लिया कि वह हमेशा कुछ नया सीखता रहेगा और अपने ज्ञान को दूसरों के साथ बांटेगा। उसने गाँव के बच्चों को भी पढ़ाना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे उसका नाम दूर-दूर तक फैलने लगा।

समय के साथ, रमेश ने अपने ज्ञान और मेहनत के बल पर एक बड़ा स्कूल खोल लिया जहाँ गाँव के सभी बच्चे मुफ्त में पढ़ सकते थे। और रमेश कभी भी उस बुजुर्ग की सीख को नहीं भूला जिसने उसे ज़िन्दगी का सबसे बड़ा सबक सिखाया था।

इस तरह, रमेश ने न केवल खुद को बल्कि पूरे गाँव को शिक्षित किया और साबित कर दिया कि सच्ची शिक्षा वही है जो इंसान को खुद को और दूसरों को बेहतर बनाने में मदद करे।

©Pooja
  #happy_independence_day #Moral story