Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोमबत्ती मोमबत्ती खुद जलती है और मिटाती है अंधेरे

मोमबत्ती

मोमबत्ती खुद जलती है
और मिटाती है अंधेरे को
पिघल कर वो यूं गिरती है
जैसे कुछ बता रही सबको

समय के साथ साथ जिंदगी
सबकी यूं ही सिमट जाती है
प्रकाश फैलाने से ये जिंदगी
औरों को रोशन कर जाती है

सीख सको तो मुझसे सीखो
परोपकार की भावना दिल से
न अगर तुम कर सको इसको
अंधेरा जीवन में न करना ऐसे

कि अंधकार में लिप्त रहे वो 
और रूठ जाए वो जिंदगी से
हर क्षण मौत को याद करे वो
दरकिनार हो वो परोपकार से

मोमबत्ती बस यही सिखाती है
दरकिनार न कर परोपकार को
रोशनी से अवगत ये कराती है
दूर करो अब इस अंधकार को
...........................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit 
  #मोमबत्ती #nojotohindi 

मोमबत्ती

मोमबत्ती खुद जलती है
और मिटाती है अंधेरे को
पिघल कर वो यूं गिरती है
जैसे कुछ बता रही सबको
deveshdixit4847

Devesh Dixit

New Creator

#मोमबत्ती #nojotohindi मोमबत्ती मोमबत्ती खुद जलती है और मिटाती है अंधेरे को पिघल कर वो यूं गिरती है जैसे कुछ बता रही सबको #Poetry #sandiprohila

675 Views