Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़ज़ल आज बीमार दिल की दवा ही नहीं । क्या लबों पे किस

ग़ज़ल
आज बीमार दिल की दवा ही नहीं ।
क्या लबों पे किसी के दुआ ही नहीं ।।

एक अफसोस है तुम कहो तो कहूँ ।
ज़िन्दगी बिन तुम्हारे जिया ही नहीं

बन गये आज वहसी इंसान सब ।
क्या कहूँ आज उनमें खुदा ही नहीं ।।

खत लिखे प्रेम के लाख जिसके लिए ।
बाद उसमें सुना फिर वफ़ा ही नहीं ।।

बात मेरी सदा याद रखना यहाँ ।
एक रघुनाथ जिसमें खता ही नहीं ।।

आ गये चाय पर आज घर वो मेरे ।
बात दिल की कहें तो बुरा ही नहीं ।।

तोड़कर आज दिल वो गये मयकदे ।
कह रहे ज़ाम हमने छुआ ही नहीं ।।

ढूंढ लेंगे सितारे हमें एक दिन ।
वक्त होता सदा बेवफ़ा ही नहीं ।।

आज कैसे करे प्रेम दूजा प्रखर ।
दिल किसी के लिए ये बचा ही नहीं ।।
२४/०२/२०२४    -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल


आज बीमार दिल की दवा ही नहीं ।

क्या लबों पे किसी के दुआ ही नहीं ।।
ग़ज़ल
आज बीमार दिल की दवा ही नहीं ।
क्या लबों पे किसी के दुआ ही नहीं ।।

एक अफसोस है तुम कहो तो कहूँ ।
ज़िन्दगी बिन तुम्हारे जिया ही नहीं

बन गये आज वहसी इंसान सब ।
क्या कहूँ आज उनमें खुदा ही नहीं ।।

खत लिखे प्रेम के लाख जिसके लिए ।
बाद उसमें सुना फिर वफ़ा ही नहीं ।।

बात मेरी सदा याद रखना यहाँ ।
एक रघुनाथ जिसमें खता ही नहीं ।।

आ गये चाय पर आज घर वो मेरे ।
बात दिल की कहें तो बुरा ही नहीं ।।

तोड़कर आज दिल वो गये मयकदे ।
कह रहे ज़ाम हमने छुआ ही नहीं ।।

ढूंढ लेंगे सितारे हमें एक दिन ।
वक्त होता सदा बेवफ़ा ही नहीं ।।

आज कैसे करे प्रेम दूजा प्रखर ।
दिल किसी के लिए ये बचा ही नहीं ।।
२४/०२/२०२४    -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल


आज बीमार दिल की दवा ही नहीं ।

क्या लबों पे किसी के दुआ ही नहीं ।।

ग़ज़ल आज बीमार दिल की दवा ही नहीं । क्या लबों पे किसी के दुआ ही नहीं ।। #शायरी