Nojoto: Largest Storytelling Platform

मौजूदा हालात (चिंतन का विषय) ********************

मौजूदा हालात  (चिंतन का विषय)
******************************

कोई ना जाने पीड़ पराई, खुद बिसरे तो समझ में आई,
मौजूदा हालात की क्या बात कहे,आसानी से कहांँ समझ में आई।

अनुशीर्षक में पढ़ें 
(आंखों देखा हाल) 
1.कोविड-19 के हालात तेज़ी से बिगड़ रहे।
आखि़र जिम्मेदार ‌कौन?
मुश्किल हालात से आख़िर देश कब उबर कर आएगा?
मरने वाले लोगों के शवों की कुव्यवस्था को लेकर संज्ञान लिया.
सर्वोच्च अदालत ने आदेश दिया कि कोविड-19 के हालात से लड़ने के लिए सभी राज्यों को तैयार रहने की ज़रूरत है।कोर्ट ने कहा है कि कोरोना के और बिगड़ने की आशंका है और राज्यों को तत्काल ज़रूरी क़दम उठाने होंगे।
व्यापार में घाटा बच्चों की स्कूल की पढ़ाई पर असर।
आखिर इस सब का जिम्मेदार कौन?
मौजूदा हालात  (चिंतन का विषय)
******************************

कोई ना जाने पीड़ पराई, खुद बिसरे तो समझ में आई,
मौजूदा हालात की क्या बात कहे,आसानी से कहांँ समझ में आई।

अनुशीर्षक में पढ़ें 
(आंखों देखा हाल) 
1.कोविड-19 के हालात तेज़ी से बिगड़ रहे।
आखि़र जिम्मेदार ‌कौन?
मुश्किल हालात से आख़िर देश कब उबर कर आएगा?
मरने वाले लोगों के शवों की कुव्यवस्था को लेकर संज्ञान लिया.
सर्वोच्च अदालत ने आदेश दिया कि कोविड-19 के हालात से लड़ने के लिए सभी राज्यों को तैयार रहने की ज़रूरत है।कोर्ट ने कहा है कि कोरोना के और बिगड़ने की आशंका है और राज्यों को तत्काल ज़रूरी क़दम उठाने होंगे।
व्यापार में घाटा बच्चों की स्कूल की पढ़ाई पर असर।
आखिर इस सब का जिम्मेदार कौन?
mrsrosysumbriade8729

Writer1

New Creator

1.कोविड-19 के हालात तेज़ी से बिगड़ रहे। आखि़र जिम्मेदार ‌कौन? मुश्किल हालात से आख़िर देश कब उबर कर आएगा? मरने वाले लोगों के शवों की कुव्यवस्था को लेकर संज्ञान लिया. सर्वोच्च अदालत ने आदेश दिया कि कोविड-19 के हालात से लड़ने के लिए सभी राज्यों को तैयार रहने की ज़रूरत है।कोर्ट ने कहा है कि कोरोना के और बिगड़ने की आशंका है और राज्यों को तत्काल ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। व्यापार में घाटा बच्चों की स्कूल की पढ़ाई पर असर। आखिर इस सब का जिम्मेदार कौन? #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #मौजूदाहालात