Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जश्न_ए_इश्क़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जश्न_ए_इश्क़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'*उदास फिरता है अब मोहल्ले में बारिश का पानी* *कश्तियां बनाने वाले बच्चे मोबाइल से इश्क़ कर बैठे*', इश्क़ है इश्क़ है वीडियो में गाना, ये है आशिकी सियप्पा इश्क़ का, यारों का जश्न है, कलंक नहीं इश्क़ है लिरिक्स,

  • 14 Followers
  • 64 Stories

Poonam Suyal

मेरे प्यार को कुबूल करो ज़िंदगी की राहों में बहुत चल लिए तन्हा मेरा हाथ अब तुम थाम लो तुम्हारे साथ की है दरकार मुझे मेरे हमसफ़र बन साथ मेरे तुम चलो ये वादा है मेरा तुमसे आज

read more
मेरे प्यार को कुबूल करो 

(अनुशीर्षक में पढ़ें)— % & मेरे प्यार को कुबूल करो 

ज़िंदगी की राहों में बहुत चल लिए तन्हा 
मेरा हाथ अब तुम थाम लो
तुम्हारे साथ की है दरकार मुझे 
मेरे हमसफ़र बन साथ मेरे तुम चलो 

ये वादा है मेरा तुमसे आज

Poonam Suyal

इश्क़ मेरा गुलाब सा इश्क़ मेरा है गुलाब सा महकाता है ये गुलशन शबाब का हर ओर बिखरी है खुशबू इसकी आया है मौसम प्यार का तेरा दिया गुलाब

read more
इश्क़ मेरा गुलाब सा 

(अनुशीर्षक में पढ़ें)

— % & इश्क़ मेरा गुलाब सा 

इश्क़ मेरा है गुलाब सा 
महकाता है ये गुलशन शबाब का 
हर ओर बिखरी है खुशबू इसकी 
आया है मौसम प्यार का 

तेरा दिया गुलाब

ashutosh anjan

स्याह  रातों से जानें क्यों अब बंदगी होने लगी है,
लब ख़ामोश है फिर भी  गुफ़्तगू सी होने लगी है।

आईनें  में  देख  लिया   जिस  दिन  से  चेहरा तेरा,
जेठ की दोपहरी में भी बाद-ए-सबा बहने लगी है।

लब आज़ाद है लेकिन धड़कन तेरी मुट्ठी में क़ैद है,
रूह  अब  बदन  छोड़ कर  जाने को कहने लगी है।

मेरी मोहब्बत का असर पानी जैसा हो गया अंजान,
रंग बिखरें है ज़हाँ में  ज़िंदगी बेरंग सी होनें लगी है।

जबसें  बरसी है  तेरी  इनायत अब्र बनकर  मुझ पर,
दुनिया तबसे मुझें  मोहब्बत का देवता कहने लगी है। ग़ज़ल (मोहब्बत का देवता)
#कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#जश्न_ए_इश्क़ 
#मोहब्बत_का_देवता
#ग़ज़ल
#yourquotedidi
#yourquote

ashutosh anjan

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर चिंतन ▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️ यूनान, मिस्र, रोमां सब मिट गए जहां से अब तक मगर है बाकी नामोनिशां हमारा। कुछ बात है कि हस्‍ती मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है दुश्‍मन दौरे जहां हमारा।। यह जो ‘कुछ बात है’ यह हमारी सांस्‍कृतिक निष्‍ठा ही है। 

read more
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर चिंतन
लेख 👇 कैप्शन में पढ़े। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर चिंतन

▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
यूनान, मिस्र, रोमां सब मिट गए जहां से अब तक मगर है बाकी नामोनिशां हमारा।
कुछ बात है कि हस्‍ती मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है दुश्‍मन दौरे जहां हमारा।।

यह जो ‘कुछ बात है’ यह हमारी सांस्‍कृतिक निष्‍ठा ही है। 

ashutosh anjan

आत्महत्या या हत्या (लघुकथा) ▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️ सुबह सुबह उठकर फ़ोन देखना एक आदत सी बन गयी थी, अचानक नींद खुली रोज़ की तरह फ़ोन ढूंढा तकिए के नीचे था, फिर उसे बाहर निकाला और डाटा ऑन किया,धड़ाधड़ मैसेज आने लगे,सामान्तया मैं स्टेटस नही देखता लेकिन आज मैंने देखा मेरे दोस्त ने एक मृत लडक़ी की फ़ोटो लगा रखा था, ध्यान से देखने पर मैं सन्न रह गया क्योंकि मैं उस लड़की को जानता था।श्रेया नाम था उसका...... अचानक मेरा अंतर्मन मुझे 4-5 बरस पहले ले गया जब पहली दफ़ा मेरी उससे बात हुई थी, अच्छे परिवार से ,

read more
"आत्महत्या या हत्या"
(लघुकथा)
(👇 कैप्शन में पढ़े) आत्महत्या या हत्या (लघुकथा)
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️
सुबह सुबह उठकर फ़ोन देखना एक आदत सी बन गयी थी, अचानक नींद खुली रोज़ की तरह फ़ोन ढूंढा तकिए के नीचे था, फिर उसे बाहर निकाला और डाटा ऑन किया,धड़ाधड़ मैसेज आने लगे,सामान्तया मैं स्टेटस नही देखता लेकिन आज मैंने देखा मेरे दोस्त ने एक मृत लडक़ी की फ़ोटो लगा रखा था, ध्यान से देखने पर मैं सन्न रह गया क्योंकि मैं उस लड़की को जानता था।श्रेया नाम था उसका......
अचानक मेरा अंतर्मन मुझे 4-5 बरस पहले ले गया जब पहली दफ़ा मेरी उससे बात हुई थी, अच्छे परिवार से ,

ashutosh anjan

हाँ मैं ठीक हूँ!
ख़्वाब टूट भी गए तो क्या मैं ठीक हूँ
दिल फिर से टूट गया पर मैं ठीक हूँ
कोई साथ नही दे तो क्या मैं ठीक हूँ
आलोचनाओं के शिखर पर मैं ठीक हूँ
कोई नही समझ पाया मुझें पर मैं ठीक हूँ
असफलताओं के पथ पर भी मैं ठीक हूँ
उबाऊ जिंदगी जीकर भी मैं ठीक हूँ
निराश जीवन में आशा ढूंढ़कर मैं ठीक हूँ
हर असंभव में संभव ढूंढ़कर मैं ठीक हूँ
हाँ लाख दुश्वारियों के बावजूद मैं ठीक हूँ
हाँ सच में मैं ठीक हूँ! #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #yourquote #yourquotedidi #हाँ_मैं_ठीक_हूँ #कविता  #आशुतोष_अंजान

Dr Upama Singh

      “Valentine's Day”
     रचना नंबर 8

लफ्ज़ों से कहांँ बयांँ होती हैं प्यार की बेचैनियाँ
ये तो बस महसूस की जाती हैं दिल की धड़कनों से
इश्क़ की उम्र नहीं होती ना ही होता समय या कोई दौर
इश्क़ तो इश्क़ है जब होता तब बेपनाह और बेहिसाब
होता है जब प्यार दिल के क़रीब
दिल दुआ करता वक्त यहीं रुक जाए
सिर्फ़ एक ही तमन्ना हसरत बन गई
जो थी सिर्फ़ दोस्ती वो मोहब्बत बन गई
कुछ इस तरह शामिल हुए ज़िन्दगी में वो
मेरे दिल और ज़िन्दगी को अब आपकी आदत सी हो गई
दिल के कोने से बस एक ही आती है आवाज़
ये दिल मेरा मर मिटा है उनकी सादगी पर
अब मेरे सांँसों पर अब तेरा हक़ हो गया
ऐसे ही यूँही ज़िन्दगी भर हमारे प्यार का वैलेंटाइन्स डे मनता रहे।
— % & #kkdrpanchhisingh1
#कोराकाग़ज़ 
#जश्न_ए_इश्क़ 
#kkजश्न_ए_इश्क़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kkvalentinesweek2022

Dr Upama Singh

“Kiss Day”
रचना नंबर 7

अपने होठों से जो तेरे होठों को छुआ मैंने
हुआ मुझे एहसास कुछ इस तरह कि
जैसे रूह में रूह बस समा गई हो
मेरा प्यार एक अफसाना 
मेरा प्यार एक खज़ाना
लबों ने लबों को क्या छुआ 
मेरे दिल में कुछ हलचल सर हुआ
सिर्फ़ एक पानी ही नहीं प्यास बुझाने के लिए
आपकी नज़र से नज़र क्या मिली
हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी
जुबां से हम कुछ ना कह सके
बस लबों से लबों की बात हो गई।
— % & #kkdrpanchhisingh1 
#कोराकाग़ज़ 
#जश्न_ए_इश्क़ 
#kkजश्न_ए_इश्क़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kkvalentinesweek2022

Dr Upama Singh

“Hug Day”
रचना नंबर 6

तेरे बाँहों में आकर ज़िन्दगी जन्नत हो गई
सारी की सारी दुनिया खूबसूरत हो गई
थीं दूरियाँ तुमसे हर ख्वाहिश थी अधूरी सी
अब तो आरज़ू है कट जाए तेरे बांँहों में ज़िन्दगी मेरी
बाहों के दरमियाँ में कोई दूरी ना रहे
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी ना रहे
अपने बांहों में आज बिखर जाने दो
सांसों में बसा खुशबू बन महक जाने दो
दिल बेचैन था कबसे क़रीब आने के लिए
आज तो मुझे अपने सीने में उतर जाने दो।— % & #kkdrpanchhisingh1
#कोराकाग़ज़ 
#जश्न_ए_इश्क़ 
#kkजश्न_ए_इश्क़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kkvalentinesweek2022

Dr Upama Singh

“Promise Day “
रचना नंबर 5

वादा किया तो निभायेंगे
बन कर फिज़ा जीवन महकाएंगे
हम साथ हैं तो क्या ग़म है
तेरा हर सुबह फूलों से सजा देंगे
दिन है दस्तूर है मिलकर 
आज दोनों करते हैं वादा
मैं तुझ में जी लूंँ तू मुझ में जी ले आधा आधा
कभी वादा किया था साथ निभाने का
आज फिर हम तुम मिल कर वादा करते हैं
ताउम्र साथ निभाएंगे एक दूजे का
हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है
कयामत साथ रहेगा हमारा साथ ये वादा है।— % & #kkdrpanchhisingh1 
#कोराकाग़ज़ 
#जश्न_ए_इश्क़ 
#kkजश्न_ए_इश्क़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kkvalentinesweek2022
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile