Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी फ़ुरक़त में तेरे ग़म गुसारों को न नींद आई। ज़

तेरी फ़ुरक़त में तेरे ग़म गुसारों को न नींद आई।
ज़माना सो गया पर ग़म के मारो को न नींद आई।।

हमारी आह, का नारा फलक से जाके टकराया।
न सोए चांद औ सूरज सितारों को न नींद आई।।

किनारे बैठे थे जाकर भरा अश्कों का था गागर।
समंदर रात भर तड़पा किनारों को नींद आई।।
jaiambe4696

Smvedita

Silver Star
Growing Creator

तेरी फ़ुरक़त में तेरे ग़म गुसारों को न नींद आई। ज़माना सो गया पर ग़म के मारो को न नींद आई।। हमारी आह, का नारा फलक से जाके टकराया। न सोए चांद औ सूरज सितारों को न नींद आई।। किनारे बैठे थे जाकर भरा अश्कों का था गागर। समंदर रात भर तड़पा किनारों को नींद आई।। #Shayari #gazal #कविता #nojotohindi #शायरी #kuchlafz #samvedita #संवेदिता #सायबा

2,184 Views