Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितने दिनों के बाद उसकी गली में मैं आया था छोड़

कितने दिनों के बाद 
उसकी गली में मैं आया था 
छोड़ जब उसको 
किसी और की बाहें थाम 
यहाँ से चल दिया था
कुछ भी नहीं बदला था 
जैसा छोड़ गया था 
वैसा ही सब नज़र आ रहा है 
बस वो बदली हुई थी दिख रही थी 
कुछ बुदबुदा रही थी 
अचानक हँस पड़ती थी
दर्द मैंने गहरा दे दिया था 
देख उसको आँखों से आँसू 
थम नहीं रहा था

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

135 Views