"खुशियों के रंग" होली के हमजोली प्रतियोग

          "खुशियों के रंग"
होली के हमजोली
प्रतियोगिता के लिए हमारी टीम का पहला टॉपिक हैं।

खुशियों के रंग

                 सुबह के सात बज चुके थे,आज वीरपुर गांव में हर गली मुहल्ले में होली का त्यौहार बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा था,"बुरा न मानो होली है" की आवाजें बड़े जोर-जोर से हर तरफ गूंज रही थी,रंगों का ये त्यौहार हर किसी के जीवन में रंग भर जाता है,खासकर "खुशियों के रंग!"
                   कोई पिचकारी में पानी भर भर के एक दूसरे पर उड़ा रहा था तो कोई घरों से लोगों को बाहर खींच कर रंग खेलने के लिए ले जा रहा था;बच्चों से बूढ़ों तक सब इस त्यौहार में शामिल थे। जहाँ एक तरफ सब होली का जश्न मना रहे थे वहाँ दूसरी तरफ नैना ख़ुद को घर एक कमरे में बंद कर बैठी थी।
          "खुशियों के रंग"
होली के हमजोली
प्रतियोगिता के लिए हमारी टीम का पहला टॉपिक हैं।

खुशियों के रंग

                 सुबह के सात बज चुके थे,आज वीरपुर गांव में हर गली मुहल्ले में होली का त्यौहार बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा था,"बुरा न मानो होली है" की आवाजें बड़े जोर-जोर से हर तरफ गूंज रही थी,रंगों का ये त्यौहार हर किसी के जीवन में रंग भर जाता है,खासकर "खुशियों के रंग!"
                   कोई पिचकारी में पानी भर भर के एक दूसरे पर उड़ा रहा था तो कोई घरों से लोगों को बाहर खींच कर रंग खेलने के लिए ले जा रहा था;बच्चों से बूढ़ों तक सब इस त्यौहार में शामिल थे। जहाँ एक तरफ सब होली का जश्न मना रहे थे वहाँ दूसरी तरफ नैना ख़ुद को घर एक कमरे में बंद कर बैठी थी।
ashkarshahi4835

ASHKAR Shahi

New Creator
जिनसे हम मोहब्बत करते हैं, अपने तो वही होते हैं,
हमारी ज़िंदगी में अपने ही खुशियों के बीज बोते हैं।
वे हम से नाराज़ न हो जाएं, यह अपनों का ख़ौफ़ है,
परायों की परवाह नहीं होती, तभी ज़िंदगी बेख़ौफ़़ है।

©Amit Singhal "Aseemit"
  #खुशियों #के #बीज
play
खुशियों के पल 
जीवन में केवल उपहार हैं
घंटों के मेहमान
ये नहीं वफादार है
रंग-बिरंगे तेवर वाले
ये नहीं सदाबहार हैं
ये अविश्वसनीय,अकल्पनीय 
जीवन की हकीकत से
इनका कम ही सरोकार है।।

©Mohan Sardarshahari खुशियों के पल
खुशियों के पल 
जीवन में केवल उपहार हैं
घंटों के मेहमान
ये नहीं वफादार है
रंग-बिरंगे तेवर वाले
ये नहीं सदाबहार हैं
ये अविश्वसनीय,अकल्पनीय 
जीवन की हकीकत से
इनका कम ही सरोकार है।।

©Mohan Sardarshahari खुशियों के पल
खुशियों के रंग

#RangoMein
play
triloksingh9368

Trilok Singh

Gold Star
Growing Creator

खुशियों के रंग #RangoMein #विचार

221 Views