Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बीज Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बीज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about उजाला बीज कब है, ह्रीं बीज मंत्र किसका है, कौंच के बीज की तासीर, सूरजमुखी के बीज की कीमत, कनेर के बीज का उपयोग,

  • 79 Followers
  • 377 Stories
    PopularLatestVideo

Amit Singhal "Aseemit"

mute video

@thewriterVDS

mute video

Rakesh frnds4ever

#Khilna नए अंकुरित #बीज से #कपोलें फूटने पर जब छोटे से तने से छोटी छोटी शाखाओं से छोटी छोटी अनेकों टहनियां निकलती हैं और उनमें से जब नन्हें सुंदर #सुमन उपज इस पृथ्वी के वातावरण को अपनी अच्छी मधुर #सुगंध से महकाने के लिए प्रफुलित हो मुस्काते हुए धरती के प्रत्येक क्षेत्र को #समाज #फूलों #समर्पित #पनपने #rakeshfrnds4ever

read more
mute video

Parul (kiran)Yadav

#sunflower #बीज #फल #तथ्य #नोजोतोहिन्दी #स्ट्रीक्स Sethi Ji Ashutosh Mishra Balwinder Pal hardik Mahajan Nitin Kumar Ramesh Gujjar #जानकारी

read more
mute video

मलंग

mute video

Rajesh vyas kavi

आइए_
बस एक काम कीजिए _
मन में एक संकल्प लीजिए।
कुछ कर सके न कर सके।
अपने "कर "से एक बीज रोप दीजिए।
यही बीज अंकुरित होकर _
बड़ा सा पेड़ बन जाएगा।
फूल_ फल के साथ _साथ इस धरा पर खुशहाली लाएगा।।
आइए यह काम करें।
धरती को हरा भरा करे
।।

© Rajesh vyas kavi पर्यावरण सुरक्षा _
#पर्यावरणदिवस 
#environment 
#Nature 
#Trees 
#Earth 
#बीज 
#लगाए

deepali sethi mehndiratta

बीज वहीं बोने चाहिए जहां फ़ूल खिलने की संभावना हो
वहां नहीं जहां सिर्फ कांटे मिले #बीज #हिंदी #yqdidi #yqbaba #yopowrimo

Insprational Qoute

थी मैं तो मात्र एक सूक्ष्म बीज सी अचेतन सा,
हुआ नवजीवन मेरा पड़ी सूरज की एक किरनपुंज की रेखा,
खुश थी कि अब होगा स्वागत,
पर सभी ने की मुझसे की बगावत,
किया जगत में मुझें हर पल अनदेखा,
पैरो की धूल बन कहीं गुम हो रही थी,
अचानक पड़ी मुझपे उनकी एक दृष्टिरेखा और एक तेरा साथ मिला,
उठा मुझें उस धूल से नया जीवनदान दिया,
उस शख्स ने जौहरी की भांति मुझें कुछ इस कदर परखा,
बदल दी मेरे जीवन की भाग्य रेखा,
और उसने मुझे अपने ज्ञान से कुछ यूं सींचा,
डाल उसमें शब्द ,अक्षर, और नैतिक शिक्षा की खाद,
अपने कौशल और प्रतिभाशक्ति से जीवन मेरा कर दिया आबाद,
आज मैं खुशनशीब हूँ कि तेरा साथ मिला हे!धन्य गुरु,
तेरे परम् आशीर्वाद से ये नवजीवन आज मैं शुरू करू,
जब जब दुनिया मे मैं आऊँ,
हर जन्म में मैं तेरा ही साथ पाऊँ,
रह तेरे आशीष भरे आँगन में ,
मेहनत और लगन से तेरा जगत में अटल ये नाम रौशन कर जाऊँ,
आज एक महान गुरु को मैं नित नित शीश झुकाऊँ,
गर्व हैं मुझे उनके अनन्य योगदान पर फिर क्यों न मैं उनकी गाथा गाऊँ।

Motivation with निशा



 #गुरु #शिक्षकदिवस #बीज #teacher #hkkhindipoetry

Juhi Grover

कविता यों ही नहीं बन जाती,
पहले बीज बोया जाता है,
कोंपलें निकलती है,
फिर पौधा बनता है,
पेड़ तो उसे बनना ही है,
मग़र पौधे पर भी फल आते है,
फल से फिर बीज आते हैं,
इन बीजों से न जाने 
फिर से कितनी ही कवितायें बनती हैं।

बस उम्मीद यही रहती है,
कि बीज अच्छे हाथों से लगाया जाये
और उसे पालने वाला 
उसके फल का गलत इस्तेमाल न करे,
ये भी तो मायने रखता है
कि उस पेड़ की छाया 
कितने लोगों के धूप से बचने का कारण बनती है। #कविता 
#बीज 
#कोंपलें 
#पौधा 
#उम्मीद 
#yqdidi 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

Kuldeep Shrivastava

ये बुलंदियों को छूने की जिद्द ही है....
जो जमीन में धंसे एक छोटे से #बीज को धरती और #गुरुत्वाकर्षण दोनों मिलकर भी ऊपर उठने से नहीं रोक पाते है

©Kuldeep Shrivastava 

#SaturdayMorning
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile