Nojoto: Largest Storytelling Platform

"मेरे मन का अंधेरा कोना" मेरे मन में एक अंधेरा को

"मेरे मन का अंधेरा कोना"

मेरे मन में एक अंधेरा कोना है।
चलिये! आज मैं आपको
उससे मिलवाती हूँ।...

मैं अक्सर जब डर जाती हूँ,
खुद को वहीं सिमटे पाती हूँ।
शायद मुझे वही सुकून देता है।
कुछ पल को ही सही,
मुझे खुद में सहेज लेता है।

जरूरत है अब उस कोने में
कुछ उजाला भर दू़ँ।
मेरे मन में जो डर रहता है,
उसे खत्म नहीं तो,
कुछ कम कर दूँ।

साथ वहाँ मैं एक कलम,
खाली एक किताब रख दूँगी।
अकेले ही रहती हूँ वहाँ,
सोचा अपने इस डर का
कुछ हिसाब रख लूँगी।

जिस तरह वो अक्सर
मुझे सहेज लेता है वहाँ।
अपनी किताब के
खाली पन्नों में,
आज मैं उसे सहेज लूँगी।

©@Vandana.Rawat"वन्दू"
  #मेरे_मन_का_अंधेरा_कोना
#HindiPoetry #hindipoetrycommunity
#nojohindi #nojotaquotes #mythoughtsmywriting 
#मन_मंथन