Nojoto: Largest Storytelling Platform

.....भाग दो ..... "प्रश्न एक उत्तर अनेक

     .....भाग दो .....
      "प्रश्न एक उत्तर अनेक"
भगवान श्री राम सुनकर मुस्कुराए और बोले
जिसने ऊंची नीची भूमि कहा है वो राज्य का
भूखा है और जिसने गौतम ऋषि के मृगछाला
वाली बात कहा है वो नारी का भूखा है (मतलब
विलासमय जीवन) और जिसने मेरी छबि के
विद्यमान होने की बात कहा है वो निर्मल भक्ति
का भूखा है....                                            जाकी रही भावना जैसी   प्रभु मूरत देखी तिन तैसी
यही हम सबके जीवन का सार पूर्ण सत्य है
जिसकी जैसी भावना होती है उसे वैसा ही
दिखता है इसलिए अपनी भावना निर्मल रखें
सब कुछ सत्य दिखेगा.... आपकी पसंद पर
अगली कहानी निर्भर है.... जय श्री राम जय
हनुमान जी......

©R K Mishra " सूर्य "
  #भक्ति#गाथा  Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Rama Goswami Puja Udeshi Ayesha Aarya Singh