Nojoto: Largest Storytelling Platform

White एक गांव में एक बड़ा समर्पित और ईमानदार किसान

White एक गांव में एक बड़ा समर्पित और ईमानदार किसान रहता था। उसका नाम रामु था। रामु की खेती में हमेशा बरकरारी और खुशहाली रहती थी। एक दिन, एक गरीब पुराना फकीर गांव में आया और रामु के पास गया। रामु ने उसका स्वागत किया और उसे खाना खिलाया। फकीर ने रामु को एक चमत्कारी बीज दिया और कहा कि इसे अच्छे से देखभाल करें और फलों का आनंद लें।

रामु ने उस बीज को खेत में बो दिया और ध्यानपूर्वक देखभाल किया। कुछ हफ्तों बाद, वहां से एक अद्भुत पेड़ उगा, जिसमें अनेक प्रकार के फल थे। रामु ने अपने परिवार और पूरे गांव को उस पेड़ के फलों से लाभ दिया। उस बीज का रहस्य था कि उसे प्यार से और ईमानदारी से पाला गया था।

इस कहानी से हमें यह सिखने को मिलता है कि अगर हम समर्पित, प्रेमपूर्वक और ईमानदारी से काम करें, तो हमें अद्भुत फल मिलते हैं।

©Pooja
  #Moral story
dharampal1190

Pooja

New Creator
streak icon21