Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहते हैं तुम बदल गये, मैं कहता हूँ नहीं! तुम हो व

कहते हैं तुम बदल गये, मैं कहता हूँ नहीं!

तुम हो वही जो थे, महज़ नकाब न रही!


उस पार्टी ने लूटा तुम्हें, अब दो हमें मौका, 

नेता हमारे देश में, जो बोले वो सही  !


पैसे हो गंर जेब में, पिस्टल के साथ में, 

जरूरत नहीं दिखाने की, न खाता न बही !


बेहद संगीन जुर्म कि मैं, सच के साथ हूँ, 

इस जुर्म के कारण मेरी, इज्जत नहीं रही !

---------------------------  तनु थदानी

©tanu thadani
  #कविता #shyari #tanuthadani