Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम दिवस की हार्दिक शुभकामनायें आज भी तेरे इश्क

प्रेम दिवस की हार्दिक शुभकामनायें 
आज भी तेरे इश्क का गुलाब ताजा है मेरी किताबों में 
 तू यहीं कहीं है मेरे आस-पास 
तेरे होने का एहसास रहता है मेरी हर बातों में |
  ढूंढती थी पहले तुझे आँखे मेरी हर कहीं हर राह में
 पर तुझे पाया है मैंने अपनी ही बेचैन सांसों में 
 तू यहीं कहीं है मेरे आस-पास 
 तेरे होने का एहसास रहता है मेरी हर बातों में,
आज भी तेरे इश्क का गुलाब ताजा है मेरी किताबों में ||

©स्मृति.... Monika
  #प्रेमदिवस #latest  quotes on love