Nojoto: Largest Storytelling Platform

।।आवाज।। उसने आवाज अपनी उठानी सीख ली हैं, कहने को

।।आवाज।।

उसने आवाज अपनी उठानी सीख ली हैं,
कहने को अपनी कहानी वो चल पड़ी हैं।
साथ उसकी कोई न ही सही,
पर उसने सबको जगाने की ठान ही ली है।
क्या करना हैं..भले ही उसे इसकी समझ नही हैं,
चारों ओर इस वक्त सबको जगाना ही सही हैं।
सफर कहां खतम होगा यह उसे भी नही पता,
पर सबकी हैवानियत मिटाने की उसकी
 वो कोशिश गलत तो नहीं हैं।
उसने सबसे अकेले लड़ना सीख लिया हैं,
कहां जाना है उसने यह तय कर ही लिया हैं।
उसको तड़पा तड़पा कर एहसास दिलाएगी वो की..
उन्होंने उसके साथ कितना गलत किया हैं।

©Soumyashree Satapathy
  #boat #power #girl #Aawaz #आवाज #आवाज़ #एहसास #ehsaas #ehsas #poem