Nojoto: Largest Storytelling Platform

...कि चाहतें तुम्हारी ही पूरी हो। ©दिव्य दीप मु

...कि चाहतें तुम्हारी ही पूरी हो।

©दिव्य दीप
  मुझे खबर है कि
तुमने हर सांस में मुझे पाने की चाहत की होगी ,
मगर जानते हो कि 
मेरे मन से जब भी 
तुम्हारे लिए दुआ निकली
यही मांगा 
कि तुम्हें मुझसे बेहतर मिले, 
जो तुम्हारे काबिल हो ,

मुझे खबर है कि तुमने हर सांस में मुझे पाने की चाहत की होगी , मगर जानते हो कि मेरे मन से जब भी तुम्हारे लिए दुआ निकली यही मांगा कि तुम्हें मुझसे बेहतर मिले, जो तुम्हारे काबिल हो , #ज़िन्दगी #दुआएं #चाहतें

5,746 Views