Nojoto: Largest Storytelling Platform

रोते रोते मुस्कुराने का हुनर, हमने सीख लिया है। अप

रोते रोते मुस्कुराने का हुनर,
हमने सीख लिया है।
अपनों को तकलीफ ना पहुंचे,
इसलिए खुद की तकलीफ को,
छुपाने का हुनर हमने सीख लिया है।
ख्याल ए जज़्बात, गवारा नहीं इस समाज को,
इसलिए ख्यालों को अंदर रखना हमने सिख लिया है।
उम्मीद में है उस साथ के, 
जो अंदर मेरे झांक सके,
मेरे टूटे वजूद को संवार सके।
उस पल तक,
रोते रोते मुस्कुराने का हुनर,
हमने सीख लिया है।

©Rudeb Gayen
  मुस्कुराते हुए हंसने का हुनर
#जिंदगी #जिंदगी_के_किस्से #liberate
rudebgayen9713

Rudeb Gayen

New Creator

मुस्कुराते हुए हंसने का हुनर #जिंदगी #जिंदगी_के_किस्से #liberate #शायरी

135 Views