Nojoto: Largest Storytelling Platform

विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाओं सहित - कुण्डलिया छ

विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाओं सहित
- कुण्डलिया छंद -
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जिसके भी मन में हुआ, लेशमात्र भी दंभ।
उसका  निश्चित  मानिए, पतन  हुआ आरंभ।।
पतन हुआ आरंभ, यही इतिहास बताता।
लेकिन मद में चूर, व्यक्ति यह समझ न पाता।।
रावण कौरव कंस, प्रमाण सभी हैं इसके।
उसका हुआ विनाश, अहं था मन में जिसके।।

#हरिओम श्रीवास्तव#

©Hariom Shrivastava
  #happydussehra