Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ इस तरह से तेरे इश्क में फ़ना हों जाऊं हवा बना

कुछ इस तरह से तेरे इश्क में फ़ना हों जाऊं 
हवा बनाऊं तुझे मै दिया हों जाऊं 
बस एक बार मोहब्बत से फुंकारु तुझे 
फिर उसके बाद हमेशा को बेसदा हों जाऊं
मुझको एक ऐसी सब अता कर मेरे मौला 
कुछ देर के लिये अपने आप से जुदा हों जाऊं 
मै आंसुओं से लिखे शेर पढ़ भी सकता था 
अगर दर्द कि लज्ज़त से आशना  हों जाऊं  
ग़ज़ल के साथ मै सदा यू चलूं राशिद 
तुझे रदीफ़ बनाऊं मै काफ़िया हों जाऊं

©Shaयर Raशिद Aली
  #Poet#urdu#gazal#adab#nojoto Kumar Shaurya Miss khan sonal Sharma sahib Haal E DiL