Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी मासूम से उसकी मासूमियत मत छीनो एक दिन तुम्हार

किसी मासूम से उसकी मासूमियत मत छीनो
एक दिन तुम्हारी ज़िन्दगी भी छिन जाएगी ये
सोचो, कैसे जाएगी ये विचार करो, कर्मो का
लेखा इधर ही हैं, स्वर्ग नर्क भी इधर ही हैं तो
जिंतना बन सके परोपकारी बनो, दुनियां सब
से छिन ली जाएगी, बस थोड़ा समय बचा हैं
ठीक से जीओ, मौत तो दबे पाँव आएगी.....
समझे

©PФФJД ЦDΞSHI
  #pujaudeshi #मौत