Nojoto: Largest Storytelling Platform

Men walking on dark street अनभिज्ञ था शतरंज के बिस

Men walking on dark street अनभिज्ञ था शतरंज के बिसात से, 
इसलिए मात खा गए,,
वो जाल बिछा रहे थे, 
और हम रिश्ता निभा रहे थे। ।
शौक नहीं था मौत के खेल का, 
इसलिए धोखा खा गए,,
वो मोहरे फेंक रहे थे, 
और हम अपनत्व देख रहे थे। ।
माहिर न था तीर चलाने में, 
इसलिए मौका चूक गए,,
वो खामियां बता रहे थे, 
और हम शुक्रिया जता रहे थे। ।
written by संतोष वर्मा azamgarh वाले 
खुद की जुबानी। ।

©Santosh Verma
  #Emotion#Emotion