Nojoto: Largest Storytelling Platform

Men walking on dark street गाँव के किसी मोड़ पर जल

Men walking on dark street गाँव के किसी मोड़ पर
जलते तपते जेठ में।
इक घास की छप्परी तले,
और गीली भूरी रेत में,
रखकर घड़ों को 
पानी की प्याऊ चलाता था कोई।
धूप से सूखे गलों को,
तर तर कराता था कोई।
पोंछ कर अपना पसीना,
कोई ओक कर झुक जाता था,
तासीर अपनी ले के पानी-
रूहों तक भी जाता था।
फ़िर दिलों की 
खुशमिज़ाजी जम के लुटाता था कोई।
धूप में सूखे गलों को,
तर तर कराता था कोई।
पर आजकल हर मोड़ पर,
दुकानों के शो केसों में,
प्यास का भाव लगता-
बिकता है पानी पैसों में।
अब है धंधा,
पर कभी तो धर्म निभाता था कोई।
धूप में सूखे गलों को,
तर तर कराता था कोई

©Andy Mann
  #Emotional  Arshad Siddiqui Jack Sparrow 0 Kshitija Jashvant  Maaahi.. Neelam Modanwal Sh@kila Niy@z Sethi Ji PФФJД ЦDΞSHI  Neel Tsbist @hardik Mahajan KhaultiSyahi Geet Sangeet  Ak.writer_2.0 Sheel Sahab Sanjana AD Grk Niaz (Harf)  Ritu Tyagi Puneet Arora Sunny Dr.Mahira khan Kushal - कुशल