Nojoto: Largest Storytelling Platform
jashvant2251
  • 968Stories
  • 573Followers
  • 18.7KLove
    6.3LacViews

Jashvant

चलते फिरते हुए महताब दिखाएंगे तुम्हें , हमसे मिलना कभी, पंजाब दिखाएंगे तुम्हें | चांद हर छत पर है, सूरज है हर आंगन में, नींद से जागो तो कुछ ख्वाब दिखाएंगे तुम्हें |

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White कोई ख़बर भी न भेजी बहार ने आते
कि हम भी क़िस्मत-ए-मिज़्गाँ सँवारने आते

फिर आरज़ू से तक़ाज़ा-ए-रस्म-ओ-रह होता
निगह पे क़र्ज़ थे जितने उतारने आते

ये ज़िंदगी है हर इक पैरहन में सजती है
नहीं थी जीत नसीबों में हारने आते

कोई शरर कोई ख़ुश्बू कि दिल न बुझ जाए
किसी भी नाम से ख़ुद को पुकारने आते

अभी यहाँ तो नहीं हो सकी हिकायत-ए-जाँ
नए वरक़ पे नए नक़्श उभारने आते

कभी ग़ुबार कभी नक़्श-पा-ए-राह-रवाँ
वो रहगुज़र थी कि हर रूप धारने आते

मिरा सुकूँ भी मिरे आँसुओं के बस में था
ये मेहमाँ मेरी दुनिया निखारने आते

जो हम नहीं तो सर-ए-रहगुज़ार-ए-दर्द 'अदा'
वो कौन थे जो दिल-ओ-जाँ को वारने आते

©Jashvant
  Good Evening With Gazal Geet... Chanda Manshi Sahu R... Ojha Ek Alfaaz Shayri

Good Evening With Gazal Geet... Chanda Manshi Sahu R... Ojha Ek Alfaaz Shayri #Life

81 Views

1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White घर का रस्ता भी मिला था शायद
राह में संग-ए-वफ़ा था शायद

इस क़दर तेज़ हवा के झोंके
शाख़ पर फूल खिला था शायद

जिस की बातों के फ़साने लिक्खे
उस ने तो कुछ न कहा था शायद

लोग बे-मेहर न होते होंगे
वहम सा दिल को हुआ था शायद

तुझ को भूले तो दुआ तक भूले
और वही वक़्त-ए-दुआ था शायद

ख़ून-ए-दिल में तो डुबोया था क़लम
और फिर कुछ न लिखा था शायद

दिल का जो रंग है ये रंग 'अदा'
पहले आँखों में रचा था शायद

©Jashvant
  शाख पर फूल खिला था शायद  R... Ojha Åãfrēēñ sana naaz Nîkîtã Guptā Satyam Singh

शाख पर फूल खिला था शायद R... Ojha Åãfrēēñ sana naaz Nîkîtã Guptā Satyam Singh #Life

108 Views

1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White मुतमइन कोई नहीं है इस से
कोई बरहम है तो ख़ाइफ़ कोई
नहीं करती ये किसी से भी वफ़ा
ज़िंदगी है कि तवाइफ़ कोई

©Jashvant
  जिंदगी कोई  Rajni Pandey vineetapanchal Ek Alfaaz Shayri PФФJД ЦDΞSHI Geet Sangeet

जिंदगी कोई Rajni Pandey vineetapanchal Ek Alfaaz Shayri PФФJД ЦDΞSHI Geet Sangeet #Life

225 Views

1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White नहीं ये बस्तियाँ वीराँ नहीं
अब भी यहाँ कुछ लोग रहते हैं
ये वो हैं जो कभी
ज़ख़्म-ए-वफ़ा बाज़ार तक आने नहीं देते
यहाँ कुछ ख़्वाब हैं
जो साँस लेते हैं
जवान ख़्वाबों को तुम देखो तो डर जाओ
फ़लक आसार बाम-ओ-दर
यहाँ वक़अत नहीं रखते
कुलाह-ओ-ज़र यहाँ क़ीमत नहीं रखते
ये कितने लोग हैं
बे-नाम हैं बे-लाग हैं
बे-साख़्ता जीने के तालिब हैं
ये दिल के बोझ का अहवाल
अपने हर्फ़ ख़ुद लिखने के तालिब हैं
उजाले की सख़ी किरनों को
ज़िंदाँ से रिहाई दो

©Jashvant
  यहां कुछ ख्वाब रखते है  Manshi Sahu Vandana Kumari Bhavana kmishra Andy Mann vineetapanchal

यहां कुछ ख्वाब रखते है Manshi Sahu Vandana Kumari Bhavana kmishra Andy Mann vineetapanchal #Life

117 Views

1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White तुम जो क़ातिल न मसीहा ठहरे
न इलाज-ए-शब-ए-हिज्राँ न ग़म-ए-चारागराँ
न कोई दुश्ना-ए-पिन्हाँ
न कहीं ख़ंजर-ए-सम-आलूदा
न क़रीब-ए-रग-ए-जाँ
तुम तो उस अहद के इंसाँ हो जिसे
वादी-ए-मर्ग में जीने का हुनर आता था
मुद्दतों पहले भी जब रख़्त-ए-सफ़र बाँधा था
हाथ जब दस्त-ए-दुआ थे अपने
पाँव ज़ंजीर के हल्क़ों से कटे जाते थे
लफ़्ज़ तक़्सीर थे
आवाज़ पे ताज़ीरें थीं
तुम ने मासूम जसारत की थी
इक तमन्ना की इबादत की थी
पा बरहना थे तुम्हारे
यही बोसीदा क़बा थी तन पर
और यही सुर्ख़ लहू के धब्बे
जिन्हें तहरीर-ए-गुल-ओ-लाला कहा था तुम ने
हर नज़्ज़ारा पे नज्ज़ारगी-ए-जाँ तुम को
हर गली कूचा-ए-महबूब नज़र आई थी
रात को ज़ुल्फ़ से ताबीर किया था तुम ने
तुम भला क्यूँ रसन-ओ-दार तक आ पहुँचे हो
तुम न मंसूर न ईसा ठहरे

©Jashvant
  आखिर क्यों? R... Ojha NAZAR Raunak PФФJД ЦDΞSHI Geet Sangeet

आखिर क्यों? R... Ojha NAZAR Raunak PФФJД ЦDΞSHI Geet Sangeet #Life

135 Views

1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White जब उस के साथ थी
मैं इस वसीअ' काएनात में
नफ़स नफ़स क़दम क़दम
नज़र नज़र अमीर थी
और अब
ग़ुबार-ए-रोज़-ओ-शब के
जाम में असीर हूँ

©Jashvant
  खाली हाथ  PФФJД ЦDΞSHI Sonia Anand Geet Sangeet Mukesh Poonia ARTI DEVI(Modern Mira Bai)

खाली हाथ PФФJД ЦDΞSHI Sonia Anand Geet Sangeet Mukesh Poonia ARTI DEVI(Modern Mira Bai) #Life

117 Views

1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White इक दिन
तुम ने मुझ से कहा था
धूप कड़ी है
अपना साया साथ ही रखना
वक़्त के तरकश में जो तीर थे खुल कर बरसे हैं
ज़र्द हवा के पथरीले झोंकों से
जिस्म का पंछी घायल है
धूप का जंगल प्यास का दरिया
ऐसे में आँसू की इक इक बूँद को
इंसाँ तरसे हैं
तुम ने मुझ से कहा था
समय की बहती नद्दी में
लम्हे की पहचान भी रखना
मेरे दिल में झाँक के देखो
देखो सातों रंग का फूल खिला है
वो लम्हा जो मेरा था वो मेरा है
वक़्त के पैकाँ बे-शक तन पर आन लगे
देखो उस लम्हे से कितना गहरा रिश्ता है

©Jashvant
  वो lamha जो मेरा था  R... Ojha Andy Mann vineetapanchal Rakesh Srivastava ADV.काव्या मझधार

वो lamha जो मेरा था R... Ojha Andy Mann vineetapanchal Rakesh Srivastava ADV.काव्या मझधार #Life

117 Views

1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White मुद्दतों बा'द आई हो तुम
और तुम्हें इतनी फ़ुर्सत कहाँ
अन-कहे हर्फ़ भी सुन सको
आरज़ू की वो तहरीर भी पढ़ सको
जो अभी तक लिखी ही नहीं जा सकी
इतनी मोहलत कहाँ
मेरे बाग़ों में जो खिल न पाए अभी
उन शगूफ़ों की बातें करो
दर्द ही बाँट लो
मेरे किन माहताबों से तुम मिल सकीं
कितनी आँखों के ख़्वाबों से तुम मिल सकीं
हाँ तुम्हारी निगाह-ए-सताइश ने
घर की सब आराइशें देख लीं
तन की आसाइशें देख लीं
मेरे दिल में जो पैकाँ तराज़ू हुए
तुम को भी
लाला-ओ-गुल के बे-साख़्ता इस्तिआ'रे लगे

©Jashvant
  मुद्दतों बाद आई हो तुम  Geet Sangeet PФФJД ЦDΞSHI vineetapanchal Dr.Mahira khan Andy Mann

मुद्दतों बाद आई हो तुम Geet Sangeet PФФJД ЦDΞSHI vineetapanchal Dr.Mahira khan Andy Mann #Life

234 Views

1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White ये हुक्म है तिरी राहों में दूसरा न मिले
शमीम-ए-जाँ तुझे पैराहन-ए-सबा न मिले

बुझी हुई हैं निगाहें ग़ुबार है कि धुआँ
वो रास्ता है कि अपना भी नक़्श-ए-पा न मिले

जमाल-ए-शब मिरे ख़्वाबों की रौशनी तक है
ख़ुदा-न-कर्दा चराग़ों की लौ बढ़ा न मिले

क़दम क़दम मिरी वीरानियों के रंग-महल
दिलों को ज़ख़्म की सौग़ात-ए-ख़ुसरवाना मिले

तुम इस दयार में इंसाँ को ढूँढती हो जहाँ
वफ़ा मिले तो ब-एहसास-ए-मुजरिमाना मिले

गए दिनों के हवाले से तुम को पहचाना
हम आज ख़ुद से मिले और वालिहाना मिले

किधर से संग चला था 'अदा' कहाँ पहुँचा
जो एक ठेस से टूटें उन्हें बहा न मिले

©Jashvant
  मेरे ख्वाबों की रोशनी तक है  Geet Sangeet vineetapanchal Andy Mann Lalit Saxena Satyaprem Upadhyay

मेरे ख्वाबों की रोशनी तक है Geet Sangeet vineetapanchal Andy Mann Lalit Saxena Satyaprem Upadhyay #Life

288 Views

1fbad1353a3f63e31f3e503b6825dffa

Jashvant

White वो और मोहब्बत से मुझे देख रहा हो
क्या दिल का भरोसा मुझे धोका ही हुआ हो

होगा कोई इस दिल सा भी दीवाना कि जिस ने
ख़ुद आग लगाई हो बुझाने भी चला हो

इक नींद का झोंका शब-ए-ग़म आ तो गया था
अब वो तिरे दामन की हवा हो कि सबा हो

दिल है कि तिरी याद से ख़ाली नहीं रहता
शायद ही कभी मैं ने तुझे याद किया हो

'नक्श' आज है बे-कैफ़ सा क्यूँ चाँद न जाने
जैसे कोई टूटा हुआ पैमाना पड़ा हो

©Jashvant
  हवा हो कि सबा हो  PФФJД ЦDΞSHI Andy Mann Dr.Mahira khan Geet Sangeet vineetapanchal

हवा हो कि सबा हो PФФJД ЦDΞSHI Andy Mann Dr.Mahira khan Geet Sangeet vineetapanchal #Life

171 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile