Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमें तो उस मिट्टी की तरह आपसे इस लिए ईश्क़ हो गया थ

हमें तो उस मिट्टी की तरह आपसे इस लिए ईश्क़ हो गया था की आप एक महकती बारिश की बूँद की तरह है !
जो अपनी एक बूँद से ही हमारी बंजर हुई ज़मीन  उपजाओ बना देगी 
मगर हमें क्या पता था जिसे हम खुशनुमा महकती बूँद समझ रहे है!
 दरासल् वो एक लहर है जिसमे ईश्क़ का सैलाब तो था मगर उसका बहाव इतना था कि हमारा वजूद तक मिट गया
      लेहरों से कुश सींचने ने की उमीद मत रख पागल कयों की यह हमेशा सब बरबाद करने के लिए जानी गई है!!

©Pagal Shayar 
  #Sea #Banjhar #zameen #ishq #mahobbat #Barish_ki_boond #Lehrein #barbaad #ek_tarfa_pyar   Prajwal Bhalerao पूजा पाटिल khubsurat Aman verma SanDeepDing  swetu Kebi_writes Aaradhana Anand Shikha Sharma कुमार रंजीत (मनीषी)