Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जिसे टूट कर चाहा, उसने तोड़ कर रख दिया मोहब

White जिसे टूट कर चाहा, उसने तोड़ कर रख दिया 
मोहब्बत के नाम पर वह बेवफाई कर गया 
साथ छोड़ गया,दिल तोड़ गया
पर कोई बात नहीं
यह दिल टूटा ही तो है, बिखरा तो नहीं 
अगर बिखर भी जाता तो भी हम समेट लेते 
अब भगवान ने हमें इतना कमजोर तो नहीं बनाया है 
कि किसीने साथ छोड़ दिया,दिल तोड़ दिया 
तो हम खुद को संभाल ही ना पाए।

©PoonaM म्हस्के
  #sad_shayari  रुचि Mahi Ankita Mishra mannu nagar कवयित्री पिंकी कंवर