Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कुछ रात की खुमारी है नए ख्वाब की शुमारी है ।

White कुछ रात की खुमारी है
नए ख्वाब की शुमारी है ।
कहने को नाम है हसरतें
सब चाहतें वो तुम्हारी है ।
जो हैं बातें राजे ज़िन्दगी
हमने सभी वो संवारी है ।
तन्हाइयों में जो गूंज है
वो ही शक्ल तो उभारी है ।
जो बरस रहा है आंखों से
रूहानी प्रेम कहानी है ।
हमसे जुड़ा है जो हमनवां
सांसों में खुश्बू उतारी है ।
अब जिंदगी मुश्किल नहीं
दिन रात संग गुज़ारी है ।
सायों को सच ये कह दिया
पहचान अपनी पुरानी है ।

©सुरेश सारस्वत
  #love_shayari 
कुछ रात की खुमारी है

#love_shayari कुछ रात की खुमारी है #शायरी

144 Views