Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे अलावा और क्या ख्वाहिश करुं में,, तुम WISH

तुम्हारे अलावा और क्या ख्वाहिश करुं में,,
तुम WISH हो मेरी जो आज पूरी हो गई
भले ही तकदीर रूठ जाए तुम मेरे पास रहना
तांकी मौत के बाद फिर से मिलने की उम्मीद रहजाए
हर बार तुम्हें ही अपना हमसफर मांगा है हमने
अपने रिश्ते को कही किसी की नजर लग जाए

©Vickram
  बस ऐसे ही चलता रहे सफर जिंदगी का,,
#एकखूबसूरतसफर #जनमो का साथ
# मिलना बिछड़ना #ख्वाहिश #उम्मीद 
#राही #खूबसूरत रिश्ता#एक पयारा सा एहसास,,
vickram4195

Vickram

Silver Star
New Creator

बस ऐसे ही चलता रहे सफर जिंदगी का,, #एकखूबसूरतसफर #जनमो का साथ # मिलना बिछड़ना #ख्वाहिश #उम्मीद #राही #खूबसूरत रिश्ताएक पयारा सा एहसास,, #शायरी

99 Views