Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाय और तुम सुबह सुबह की पहली गरम चाय से तुम उतरती

चाय और तुम

सुबह सुबह की पहली गरम चाय से
तुम उतरती हो दिल में मेरे प्यार से
ये प्यार और भी अधिक बढ़ जाएगा
जब आओगी तुम पास अपने आप से

जब चाय और तुम हो मेरे साथ में
तुम्हारा कोमल हाथ हो मेरे हाथ में
चाय का नशा और भी बढ़ जाएगा
जब पिलाओगी तुम अपने हाथ से

मैं घायल हूँ तुम्हारी इस मुस्कान से
और तुम्हारे चाय पीने के अंदाज़ से
ये पल भी और रंगीन बन जाएगा
जब निहारोगी तुम मुझे बड़े प्यार से

जब से जुड़ी हो तुम मेरी जिन्दगी से
तो कैसी गिला है मुझे इस जिन्दगी से
जिन्दगी का सफर भी सरल हो जाएगा
जब बिताओगी तुम जिन्दगी मुस्कान से
........................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit
  #चाय_और_तुम #nojotohindi #nojotohindipoetry 

चाय और तुम

सुबह सुबह की पहली गरम चाय से,
तुम उतरती हो दिल में मेरे प्यार से।
ये प्यार और भी अधिक बढ़ जाएगा,
जब आओगी तुम पास अपने आप से।
deveshdixit4847

Devesh Dixit

New Creator

#चाय_और_तुम #nojotohindi #nojotohindipoetry चाय और तुम सुबह सुबह की पहली गरम चाय से, तुम उतरती हो दिल में मेरे प्यार से। ये प्यार और भी अधिक बढ़ जाएगा, जब आओगी तुम पास अपने आप से। #Poetry #sandiprohila

450 Views