Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐसे लोगों से ज़्यादा देर तक नाराज़ मत रहा कीजिए ज

ऐसे लोगों से ज़्यादा देर तक नाराज़ मत रहा कीजिए 
जो दिल से तो बहुत अच्छे होते हैं और आप से मोहब्बत भी करते हैं
लेकिन किसी को मनाने का या फिर यूॅं कहिए कि
लोगों को convince करने का हुनर नहीं जानते।
वो आप को मनाना तो चाहते हैं लेकिन मना नहीं पाते 
और एक हद के बाद कोशिश करना ही छोड़ देते हैं और 
आप अपनी ही ज़िद पर अड़े रहते हैं कि वो आप को मनाए।
कहीं ऐसा ना हो जाए कि आप अपनी ज़िद, नाराज़गी और
अना के चलते ऐसे अच्छे लोगों से हमेशा के लिए दूर हो जाऍं।
इसलिए कभी-कभी ख़ुद ही मान जाया कीजिए,
अच्छे लोगों को, अच्छे रिश्तों को सॅंभालकर रखना है अगर 
तो कभी-कभी झुक भी जाया कीजिए।

कुछ नहीं होता ज़रा सा झुक जाने से,
झुक जाना बेहतर है किसी अच्छे इंसान को हमेशा के लिए खो देने से।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#rishte #nojotohindi 
#Quotes 
#10Feb