Nojoto: Largest Storytelling Platform

Girl quotes in Hindi यह कोई मामूली कविता नहीं मेरी

Girl quotes in Hindi यह कोई मामूली कविता नहीं
मेरी ज़िंदगी का एक हिस्सा है
जो दर्द अब बताने वाली हूँ
ये उन चार दिनों का किस्सा है

चंद खून की बूंदे हमें अपवित्र बना देती है
कोई नहीं सोचता हम कैसे ये दर्द सहती है
लड़की होना भी कोई आसान काम नहीं
लगता है दर्द देने वाले को भी दया नही आयी

ना रसोई में और ना मन्दिर में बैठने देते है
कुछ तो पास बिठाने तक में मुँह बिगाड़ लेते है
ये दर्द है, तभी तो सदियों से वंश आगे बढ़ते है
फिर भी कुछ नासमझ इसे बीमारी कह देते है

याद आती है वो पहली बार की दास्तां
जब सबके सामने होना पड़ा था शर्मिंदा
ना उन धब्बों का पता ना उस दर्द को पहचाना
कुछ बताया जाता तो शायद समझ भी आता

हाँ माना! बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ
पर किताबों के साथ ये सब भी तो सिखाओ
इस बात को क्यों छिपाना,आखिर कैसी शर्म
सोचो तो बड़ा ही साधारण है,ये ख़ुदा का करम

#महीने के को चार दिन

©पूर्वार्थ
  #महीने के चार दिन

#महीने के चार दिन #Poetry

133 Views