Find the Best महीने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअमावस्या कब है इस महीने की, पूर्णिमा कब है इस महीने में, महीने के नाम हिंदी में, महीने के नाम इंग्लिश में, नौवें महीने की अमावस,
सूरज
White जनवरी सपने देखने का महीना होता है, और दिसंबर सपने पूरे कर दिखाने का । ©सूरज #महीने
Ghumnam Gautam
हर नए साल पर सोचता हूँ― यहवाला नया, टिकाऊ और चमकदार होगा पर होता यूँ है कि कोई भी साल 12 महीने से ज्यादा चलता ही नहीं छोटी-सी ज़िन्दगी और छोटी लगने लगती है वो तो भला हो तेरी यादों का जिन्होंने मेरी रातें लम्बी कर रखीं हैं। ©Ghumnam Gautam #Newyear2024 #महीने #टिकाऊ #रातें #ghumnamgautam #भला
#Newyear2024 #महीने #टिकाऊ #रातें #ghumnamgautam #भला
read moreपूर्वार्थ
Girl quotes in Hindi यह कोई मामूली कविता नहीं मेरी ज़िंदगी का एक हिस्सा है जो दर्द अब बताने वाली हूँ ये उन चार दिनों का किस्सा है चंद खून की बूंदे हमें अपवित्र बना देती है कोई नहीं सोचता हम कैसे ये दर्द सहती है लड़की होना भी कोई आसान काम नहीं लगता है दर्द देने वाले को भी दया नही आयी ना रसोई में और ना मन्दिर में बैठने देते है कुछ तो पास बिठाने तक में मुँह बिगाड़ लेते है ये दर्द है, तभी तो सदियों से वंश आगे बढ़ते है फिर भी कुछ नासमझ इसे बीमारी कह देते है याद आती है वो पहली बार की दास्तां जब सबके सामने होना पड़ा था शर्मिंदा ना उन धब्बों का पता ना उस दर्द को पहचाना कुछ बताया जाता तो शायद समझ भी आता हाँ माना! बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ पर किताबों के साथ ये सब भी तो सिखाओ इस बात को क्यों छिपाना,आखिर कैसी शर्म सोचो तो बड़ा ही साधारण है,ये ख़ुदा का करम #महीने के को चार दिन ©पूर्वार्थ #महीने के चार दिन
#महीने के चार दिन
read moreSaurav Das
किस हाल में होगा गुजारा, हफ्ते भर का खाना है! मुझे महीनों बीताना है!! ©Saurav Das #हाल #महीने #mountain
Somu
#आज तो कुछ #ज्यादा ही #तेरी_ख्वाहिश हो रही है इसलिए तो #मई के #महीने मे #बारिश_हो रही है🌧☔🌦 ©Somu #baarish
Badri sharma
सर्द दिसंबर सुन सखी_ #मैं_दिसंबर सी और #वो_जनवरी सा #रिश्ता काफी #नज़दीक का और #दूरी_साल_भर_की #महीने फिर वही होंगे सुना है #साल_बदलेगा #परिंदे फिर वही होंगे #शिकारी_जाल_बदलेगा वही #हाकिम वही #गुरबत वही #कातिल वही #गाजिब न जाने कितने #सालों में हमारा #हाल बदलेगा #सर्द दिसंबर #nojotoshayari#with#Badri😉
#सर्द दिसंबर #nojotoshayari#withBadri😉
read moreShahab
जब भी मौका मिले अपने मां-बाप के साथ टाइम बिताया करो क्योंकि बिना आवाज और बिना आंसू के जो रोता है वह बाप होता है । जो अपने बच्चों की तकलीफों के छेदों को अपनी बनियान में पहन लेता है वह बाप होता है । यह सच है कि 9 महीने पालती है मां हमें अपने पेट में , पर 9 महीने जो दिमाग में ढोता है वह बाप होता है । #मां_बाप
ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)
नोजोटो मंच पर"लोकतंत्र का जादु है" मेरी कविता को "एक घण्टे "से भी कम समय मे (200),सौ लोगो ने देखा,,, जब इसी कविता को तीन महीने पहले शेयर की थी तब(101 लोगो ने देखा वह 101लोगो ने एक घण्टे)मे ही शेयर किया दोस्तो मै कोई उन्नत कलाकार नही हुँ,,,, लेकिन नोजोटो मंच और आप सब भाई बहनो की कृपा से उन्नत होता जा रहा हुँ,,, मात्र तीन महीने की अवधि मेही 8000 लोगो के द्वारा फॉलो करना """नोजोटो मंच की देन है,,,आप सबका का सम्मान,,,
नोजोटो मंच पर"लोकतंत्र का जादु है" मेरी कविता को "एक घण्टे "से भी कम समय मे (200),सौ लोगो ने देखा,,, जब इसी कविता को तीन महीने पहले शेयर की थी तब(101 लोगो ने देखा वह 101लोगो ने एक घण्टे)मे ही शेयर किया दोस्तो मै कोई उन्नत कलाकार नही हुँ,,,, लेकिन नोजोटो मंच और आप सब भाई बहनो की कृपा से उन्नत होता जा रहा हुँ,,, मात्र तीन महीने की अवधि मेही 8000 लोगो के द्वारा फॉलो करना """नोजोटो मंच की देन है,,,आप सबका का सम्मान,,,
read moreअनुपम अनूप"भारत"
आज़ादी के महीने मे, एक पैगाम प्यार का फैलाया जाए, मिट जाये सब नफरते, मौसम फिर बहार का लाया जाए। कश्मीर से कन्याकुमारी, एक स्वर मे जयहिन्द बोलकर फिर। अखण्डभारत के गौरव, तिरंगे का सम्मान बढ़ाया जाये। वीर सुभाष,भगत,आज़ाद, आओं सबका जयगान सुनाया जाये। आज़ादी के महीने मे, एक पैगाम प्यार का फैलाया जाये, पाक बिगड़ा भाई अपना, उसे हिन्दुस्तान मे मिलाया जाये। आओं जोर लगाके बोले, लाहौर मे भी तिरंगा फहराया जाये। लोकतंत्र के राजाओं मेरे, सत्ता के मद मे इतना न अंन्धे हो, ईददिवाली जो साथ मानाते, उनमे अब न बैरभाव बढ़ाया जाये। आजादी के महीने मे, एक प्यार का पैगाम फैलाया जाये। #सलाम_मातृभूमि_मेरी #अनुपम_अनूप"भारत"
#सलाम_मातृभूमि_मेरी #अनुपम_अनूप"भारत"
read moreMamta kumari
#OpenPoetryसावन में बकरी बच्चे को प्यार करती है और कहती है हे प्रभु यह महीन 6 महीने का बना देते तो कितना अच्छा होता कम से कम 6 महीने तो अपने बच्चे के साथ रह पाती ,सावन खत्म होते ही सारे मंसाहारी प्राणी मेरे बच्चे और मेरे पर टूट पड़ेगे ।आपने ऐसा इंसान क्यों बनाये जो एक जीवात्मा हो कर दूसरे जीव की खाता है । बकरी का बोल ।
बकरी का बोल ।
read more